Syed Mushtaq Ali Trophy Final: झारखंड की टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में हरियाणा को हराकर पहली बार जीता खिताब

Syed Mushtaq Ali Trophy Final: हरियाणा को फाइनल में 69 रनों से हराकर झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Syed Mushtaq Ali Trophy Final: हरियाणा को फाइनल में 69 रनों से हराकर झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Syed Mushtaq Ali Trophy Final

Jharkhand win the Syed Mushtaq Ali Trophy for the first time

Syed Mushtaq Ali Trophy Final: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में हरियाणा को 69 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. झारखंड के दिए 263 रनों के जवाब में हरियाणा की पूरी टीम 193 रनों पर सिमट गई. बता दें कि झारखंड की टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.

Advertisment

हरियाणा की बेहद की खराब शुरुआत

झारखंड के दिए 263 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में हरियाणा के 2 विकेट गिर गए. कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद अर्श रंगा भी 15 गेंद पर 17 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद चौथे विकेट के लिए यषवर्धन दयाल और निशांत सिंधु के बीच 27 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी हुई. 

यशवर्धन दयाल ने लगाया अर्धशतक

इसके बाद निशांत सिंधु 15 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. फिर यशवर्धन दयाल भी 22 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली. फिर सामंत जखर एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 17 गेंदों पर 38 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 4 छक्के लगाए. अंशुल कंबोज भी 11 रन बनाकर चलते बने. इस तरह हरियाणा की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई.

झारखंड के लिए कप्तान ईशान किशन ने लगाया शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 3 विकेट पर 262 रनों का स्कोर बनाया. ईशान किशन ने 49 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के लगाए. जबकि कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद रॉबिन मिंज 14 गेंदों पर 31 रन और अनुकूल रॉय 20 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे इस तरह झारखंड ने 3 विकेट पर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में बिकने वाला खिलाड़ी सीजन के बीच लौटेगा घर, इस टीम को लगेगा बड़ा झटका

ishan-kishan syed mushtaq ali trophy
Advertisment