/newsnation/media/media_files/2025/12/18/syed-mushtaq-ali-trophy-final-2025-12-18-20-35-53.jpg)
Jharkhand win the Syed Mushtaq Ali Trophy for the first time
Syed Mushtaq Ali Trophy Final: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में हरियाणा को 69 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. झारखंड के दिए 263 रनों के जवाब में हरियाणा की पूरी टीम 193 रनों पर सिमट गई. बता दें कि झारखंड की टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.
हरियाणा की बेहद की खराब शुरुआत
झारखंड के दिए 263 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में हरियाणा के 2 विकेट गिर गए. कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद अर्श रंगा भी 15 गेंद पर 17 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद चौथे विकेट के लिए यषवर्धन दयाल और निशांत सिंधु के बीच 27 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी हुई.
यशवर्धन दयाल ने लगाया अर्धशतक
इसके बाद निशांत सिंधु 15 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. फिर यशवर्धन दयाल भी 22 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली. फिर सामंत जखर एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 17 गेंदों पर 38 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 4 छक्के लगाए. अंशुल कंबोज भी 11 रन बनाकर चलते बने. इस तरह हरियाणा की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई.
That winning feeling! 🥳
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
Time for celebration in the Jharkhand camp as they win the Syed Mushtaq Ali Trophy for the first time 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/3fGWDCTjoo#SMAT | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/qJB0b2oS0Y
झारखंड के लिए कप्तान ईशान किशन ने लगाया शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 3 विकेट पर 262 रनों का स्कोर बनाया. ईशान किशन ने 49 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के लगाए. जबकि कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद रॉबिन मिंज 14 गेंदों पर 31 रन और अनुकूल रॉय 20 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे इस तरह झारखंड ने 3 विकेट पर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में बिकने वाला खिलाड़ी सीजन के बीच लौटेगा घर, इस टीम को लगेगा बड़ा झटका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us