Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय अपने जीवन के श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2024 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे इस गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी घातक गेंदबाजी की थी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द बन कर उभरे थे. बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दुनियाभर के क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों से सराहना मिली थी. अब आईसीसी ने भी उन्हें खास सम्मान दिया है.
बुमराह को मिला ये सम्मान
जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने दिसंबर 2024 के लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ के पुरस्कार से नवाजा है. बुमराह ने इस पुरस्कार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और डेन पैटरसन को पछाड़ते हुए जीता है. ये दूसरा मौका है जब बुमराह को ये पुरस्कार मिला है. दिसंबर महीने में खेले 3 टेस्ट में बुमराह ने 22 विकेट लिए थे.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बुमराह ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 32 विकेट झटके थे. उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत कई बार मैच और सीरीज जीतने की स्थिति में आया लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी टीम को ले डूबी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर संशय
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए इंजर्ड हो गए थे. इंजरी की वजह से दूसरी पारी में वे गेंदबाजी नहीं कर सके थे. रिपोर्टों के मुताबिक उनकी इंजरी गंभीर है और वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर रह सकते हैं. अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है तो भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ा झटका होगा.
ये भी पढ़ें- Sanju Samson: संजू सैमसन के लिए बुरी खबर, इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना तय
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत इन 2 बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं हारा एक भी मैच
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इन 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना हो सकती है टीम इंडिया की सबसे बड़ी भूल, जानें क्यों