रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को IPL में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, टीम इंडिया में हुए शामिल

Jasprit Bumrah: आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. जबकि इसके अलावा रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरों को भी मौका मिला है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को मिला इनाम

IPL में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को मिला इनाम( Photo Credit : Social Media)

Team India Squad For Ireland Tour : आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान भी सौंपी गई है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. 

Advertisment

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया था. अब इन खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. रिंकू सिंह ने केकेआर को 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ कर शानदार जीत दिलाई थी. वहीं जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का खेल दिखाया था. अब इन युवा खिलाड़ियों को उनका इनाम मिला है. 

यह भी पढ़ें: Watch: लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में घुसा सांप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

भारत-आयरलैंड सीरीज का शेड्यूल

टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा. 

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के विवाद पर बरसे कपिल देव, कह दी ये बड़ी बात

जसप्रीत बुमराह भारत-आयरलैंड सीरीज jasprit bumrah Bumrah Ireland Tour Cricket News Rinku Singh Ireland Rinku Singh रिंकू सिंह Indian Cricket team sports news in hindi ind vs ire जितेश शर्मा IND vs IRE Squad
      
Advertisment