Advertisment

जसप्रीत बुमराह की पत्नी Sanjana Ganesan ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया ट्रोल

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया है. संजना एक एंकर हैं. उन्होंने एंकरिंग करते हुए कहा कि कहा जिस एरिया में हैं, वहां इंग्लैंड के बल्लेबाज आना नहीं चाहेंगे

author-image
Roshni Singh
New Update
bumrah wife

Jasprit Bumrah and his wife Sanjana Ganesan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को उसी के घर में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस जीत की सेहरा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jusprit Bumrah) के सिर बंधी. उन्होंने 19 रन देकर 6 विकेट झटके. मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया है. संजना एक एंकर हैं. उन्होंने एंकरिंग करते हुए कहा कि कहा जिस एरिया में हैं, वहां इंग्लैंड के बल्लेबाज आना नहीं चाहेंगे. संजना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में संजना ने कहा, 'यह फूड एरिया काफी व्यस्त है. यह इंग्लिश फैन्स से भरा हुआ है, क्योंकि वे क्रिकेट मैच नहीं देखना चाहते हैं. साथ ही यहां कई सारी शानदार दुकानें हैं. यहां हॉट डॉग और टिपिकल मैच डे फूड मौजूद हैं. हम यहां एक दुकान के पास आए हैं, जहां इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज आना पसंद नहीं करेंगे. इसे क्रिस्पी डक कहते हैं.'


संजना ने आगे भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के जमकर मजे लिए, उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास भी एक 'डक रैप' (खाने की डिश) है. हम यह देखना चाहते हैं कि मैदान के बाहर यह 'डक' कितनी अच्छी है, क्योंकि मैदान के अंदर वाली 'डक' तो बेहद शानदार रही.'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को उसी के घर में 10 विकेट से रौंदने वाला पहला देश बना भारत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 110 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. टीम के लिए सिर्फ जोस बटलर ही 30 रन बना सके. बुमराह की गेंदबाजी ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन jasprit bumrah wife भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज बुमराह Sanjana Ganesan trolls England batters Sanjana Ganesan Sanjana Ganesan on india vs england Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan Sanjana Ganesan on ducks
Advertisment
Advertisment
Advertisment