IND vs ENG: इंग्लैंड को उसी के घर में 10 विकेट से रौंदने वाला पहला देश बना भारत

भारत ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे इंटरनेशनल में 10 विकेट से हराया है. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में 10 विकेट यह भारत की 7वीं जीत है.

author-image
Roshni Singh
New Update
team india

Team India( Photo Credit : File Photo )

IND vs ENG: भारत (India) ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) को 10 विकेट से रौंदा. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 19 रन देकर 6 विकेट चटकाया. भारत ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे इंटरनेशनल में 10 विकेट से हराया है. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में 10 विकेट यह भारत की  7वीं जीत है.  साल 1975 में पहली बार भारत ने ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी. 

Advertisment

पहली बार 10 विकेट से अपने घर में हारा इंग्लैंड

पहली बार इंग्लैंड की टीम 10 विकेट से अपने घर में हारा है. यह इंग्लैंड के लिए एक शर्माकर हार है. इंग्लैड को इसे पहले कभी भी भारत के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना नहीं करना पड़ा था. हालांकि वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

वनडे में भारत का 10 विकेट से जीत 

लीड्स 1975- भारत बनाम ईस्ट अफ्रीका, 123/0 
शारजाह 1984- भारत बनाम श्रीलंका, 97/0 
पोर्ट ऑफ स्पेन 1997- भारत बनाम विंडीज, 116/0 
शारजाह 1998- भारत बनाम जिम्बाब्वे, 197/0
ब्लोमफोन्टेन 2001- भारत बनाम केन्या, 91/0 
हरारे 2016- भारत बनाम जिम्बाब्वे, 126/0 
ओवल 2022- भारत बनाम इंग्लैंड, 114/0 

भारत के खिलाफ इंग्लैड का सबसे कम स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 110 रनों पर ही सिमट गई. यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. ऐसा वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड का यह सबसे न्यूनतम 86 रन स्कोर है. साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 86 रन बनाई थी. 

Source : Sports Desk

IND vs ENG ODI Series jasprit bumrah ind 10 wickets win shikhar-dhawan 1st odi ind vs eng Rohit Sharma IND vs ENG 1st ODI
      
Advertisment