IND Vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

IND Vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. एक साल के लंबे समय के बाद बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है.

IND Vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. एक साल के लंबे समय के बाद बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान( Photo Credit : Social Media)

IND vs IRE T20 Series 2023 : आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान भी सौंपी गई है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. वहीं कई खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. 

Advertisment

आईपीएल में अपनी खेल से सबका दिल जीतने वाले रिंकू सिंह को भी उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. वहीं जितेश शर्मा को भी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसके अलावा चोट से उभर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है. लंबे वक्त के बाद शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में मौका मिला है.  

सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा. दूसरा टी20 20 अगस्त और तीसरा और आखिरी 23 अगस्त को खेला जाएगा. एशिया कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे.  

यह भी पढ़ें: Watch: लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में घुसा सांप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

राहुल की नहीं हुई वापसी

हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इस सीरीज से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. वहीं ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप (Asia Cup 2023 )के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं इस पर BCCI की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है.

टीम इस प्रकार है: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के विवाद पर बरसे कपिल देव, कह दी ये बड़ी बात

jasprit bumrah ind vs ire bcci KL Rahul shreyas-iyer sanju-samson Rinku Singh jitesh sharma Bumrah ind vs ire t20 2023
Advertisment