/newsnation/media/media_files/2025/06/17/0WMSDyp3nTvpmlQUGGDP.jpg)
Jasprit Bumrah IND vs ENG (Image Source- Social Media )
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत हो रही है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया का हिस्सा है. बता दें कि भारत पिछले 18 साल से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. ऐसे में इस सीरीज में बुमराह की भूमिका अहम होने वाली है, लेकिन बुमराह सभी 5 टेस्ट मैच खेलेंगे इसकी कम ही उम्मीद है. अब बुमराह ने अपने वर्कलोड मैनेजमेंट को खुद बात की है.
इंग्लैंड में सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह!
जसप्रीत बुमराह ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मैं निश्चित रूप से तीन टेस्ट मैच खेलने पर विचार कर रहा हूं - अभी यही प्लान है. जाहिर है, सटीक संख्या अभी तय नहीं है, लेकिन पहला टेस्ट निश्चित रूप से होगा. हमें देखना होगा कि चीजें कैसे होती हैं - वर्कलोड, मैच सिनारियो, ये सब लेकिन हां, इस समय, तीन टेस्ट ही हैं जो मुझे लगता है कि मैं खुद को निराशाजनक स्थिति में डाले बिना आराम से प्रबंधित कर सकता हूं".
Bumrah said "I’m definitely looking at playing three Test matches - That’s the plan for now. Obviously, the exact number is not fixed yet, but the first one is certainly on. We’ll have to see how things go - the workload, the match scenarios, all of that but yes, at this moment,… pic.twitter.com/3ijsXpvTr9
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2025
जसप्रीत बुमराह खुद नहीं बनना चाहते थे कप्तान
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने इस बात का खुलासा किया तो वो टेस्ट टीम का कप्तान क्यों नहीं बने. बुमराह ने कहा, "रोहित और विराट की रिटायरमेंट से पहले और IPL के दौरान मैंने BCCI से बात की थी कि मैंने भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले अपने वर्कलोड को लेकर विचार किया है. मैंने उन लोगों से बात की है जो मेरी कमर का इलाज करते हैं. हमने फैसला लिया कि मेरी बैक को लेकर हमें सावधान रहना होगा."
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इस खिलाड़ी को इंग्लैंड में करना होगा कमाल, फ्लॉप होते ही टीम इंडिया से पत्ता कटना तय
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने लंदन वाले घर में टीम इंडिया के प्लेयर्स को दी डिनर पार्टी, सिराज-गिल और पंत जैसे खिलाड़ी पहुंचे