/newsnation/media/media_files/2026/01/23/jasprit-bumrah-2026-01-23-20-07-34.jpg)
Jasprit Bumrah Photograph: (ANI)
Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज खेल रही है. यह सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है, जो वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं, लेकिन दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग 11 से जसप्रीत बुमराह बाहर हैं. इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया.
जसप्रीत बुमराह को दूसरे टी20 में दिया गया रेस्ट
जसप्रीत बुमराह को हर दूसरे मैच में रेस्ट दे दिया जा रहा है. पिछले 50 टी20 मैचों में जसप्रीत बुमराह सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 14 ओवर ही गेंदबाजी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से प्लेइंग 11 में बदलाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बुमराह को आराम दिया गया है. उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. इसका मतलब साफ है कि बुमराह पूरी तरह से फिट हैं.
पिछले 50 दिन में सिर्फ 4 टी20I मैच खेले हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह साल 2025 से लेकर अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जबकि इस दौरान टीम इंडिया ने कुल 23 टी20 मैच खेले हैं. इतना ही नहीं बुमराह वनडे मैच भी कम खेल रहे हैं, ताकि वो टी20 पर फोकस कर सकें. साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज का जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं थे. इसके बाद हाल में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे. उम्मीद थी कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के सभी मैच खेलेंगे, लेकिन अब उन्हें दूसरे मैच में आराम दिया गया है.
जसप्रीत बुमराह पिछले एक साल में कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 44.1 ओवर्स गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 23 की औसत से कुल 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनामी रेट 7.29 रहा है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में बुमराह ने 3 ओवर में 29 रन लुटाए थे, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए.
यह भी पढ़ें: पानी पीने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे भारतीय खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन, अजीबोगरीब तरीके से हुए Run-Out
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us