/newsnation/media/media_files/2026/01/23/abhimanyu-easwaran-run-out-2026-01-23-19-05-57.jpg)
Abhimanyu Easwaran Run-Out Photograph: (ANI)
Abhimanyu Easwaran Run-Out: क्रिकेट के मैदान पर कई बार बल्लेबाज आजीबोगरीब तरह से आउट होते रहे हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन जिस तरह आउट हुए हैं, ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है. रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में बंगाल और सर्विसेज के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन 81 रन बनाकर अपने शतक के चूक गए. उनका आउट होने का तरीका कुछ ज्यादा ही अजीब रहा, क्योंकि वो पानी पीने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे.
अभिमन्यू ईश्वरन अजीब तरह से हुए रन आउट
सर्विसेज के खिलाफ इस मैच में बंगाल के लिए कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन और सुदीप चटर्जी ओपनिंग करने उतरे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 151 रनों की शानदार साझेदारी हुई. वहीं बंगाल की पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर अभिमन्यू ईश्वरन 81 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी अभिमन्यू ईश्वरन को लगा कि ओवर खत्म हो गया है और अंपायर ने इसका इशारा कर दिया है, लेकिन तभी बॉल गेंदबाज के हाथ से होते हुए स्टंप पर जा लगी, जिसके बाद फील्डिंग टीम ने आउट की अपील की.
फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया. जिसके बाद देखा गया कि बॉल गेंदबाज के फॉलो-थ्रू के दौरान उनकी उंगलियों को छूकर नॉन-स्ट्राइक एंड के स्टंप्स से जाकर लगी है. उस वक्त अभिमन्यू ईश्वरन क्रीज से बाहर थे, जिसके बाद उन्हें रन आउट करार दे दिया गया. अभिमन्यू ईश्वरन के आउट होने के तरीके से सभी हैरान रह गए. अभिमन्यू भी नाखुश थे.
सर्विसेज के खिलाफ बंगाल की मजबूत पकड़
मैच की बात करें तो बंगाल की टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है. बंगाल की पहली पारी 519 रनों पर सिमटी. टीम के लिए सुदीप चटर्जी ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 209 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेज ने 126 रनों के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में बंगाल के पास पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल करना का मौका है. बंगाल के लिए आकाश दीप और सूरज सिंधु ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: CSK के 14.20 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी ने सीजन से पहले बढ़ाई टीम की टेंशन, इस टूर्नामेंट में हुआ चोटिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us