Jasprit Bumrah No 1 Bowler: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हुए. वह तीन मुकाबलों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. जहां उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की.
जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ है. 31 वर्षीय पेसर टेस्ट में गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. उनके और दूसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी के बीच काफी फासला है.
जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर काबिज
आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले पायदान पर बरकरार है. भारतीय खिलाड़ी के 898 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वह लंबे समय से शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. उन्हें दूसरा कोई गेंदबाज नंबर वन की कुर्सी से हटा नहीं सका है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ पेसर कगिसो रबादा मौजूद हैं. जिनके 851 अंक हैं. बुमराह और रबादा के बीच 47 प्वॉइंट्स का फर्क है.
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 838 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. टॉप 10 टेस्ट बॉलर्स की सूची में भारत का दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 14वें नंबर पर हैं. उन्हें एक स्थान का लाभ हुआ है. जडेजा के 682 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें: 'कैच ऑफ द सेंचुरी', खिलाड़ी ने लपका ऐसा CATCH, जिसे देख फैंस ने कही ये बात, वीडियो हुआ वायरल
इंग्लैंड सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है. राइट आर्म पेसर ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी पांच पारियों में वह 14 विकेट लेने में सफल रहे. बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 83 रन देकर पांच विकेट लिए. वह दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे. तीसरे टेस्ट में एक बार फिर उनका जलवा देखने को मिला. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज ने 74 रन खर्च कर पंजा खोला.
वहीं दूसरी पारी में भी उनके हिस्से में दो अहम विकेट आए. चौथा टेस्ट जसप्रीत बुमराह के लिए कुछ खास नहीं रहा. उन्हें पहली बार एक पारी में 100 से अधिक रन पड़े. साथ ही वह केवल दो ही विकेट लेने में सफल हो सके.
ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: एक दो नहीं, बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शुमार