/newsnation/media/media_files/2025/06/21/jasprit-bumrah-first-wicket-2025-06-21-19-36-12.jpg)
jasprit bumrah first wicket Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बोर्ड पर लगाए और अब बल्लेबाजी की बारी इंग्लैंड की है. जहां, नई गेंद से गेंदबाजी करने आए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली को सस्ते में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
जसप्रीत बुमराह ने दिलाई पहली सफलता
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग करने आए जैक क्रॉली को सिर्फ 4 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
बुमराह ने गुड लेंथ की गेंद फेंकी, जो टप्पा पड़ने के बाद मिडिल लेग की ओर झुकी, डेक से टकराई और काफी स्लो हो गई, S शेप में टर्न हुई और बाहरी किनारे को छूती हुई, फिर उनकी पिछली जांघ को छूती हुई सीधे पहली स्लिप में चली गई, जहां खड़े करुण नायर ने कैच लपक लिया और भारत को पहली सफलता मिल गई.
Off we go 🙌
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
Jasprit Bumrah strikes in his first over! 🔥
A fine catch by Karun Nair in the slips. 👌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 | @karun126pic.twitter.com/4EsPR8iNI2
पहली पारी में भारत ने बनाए 471 रन
भारत को ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई, क्योंकि पहले विकेट के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
मगर, गौर करने वाली बात ये है कि भारत ने आखिरी 6 विकेट सिर्फ और सिर्फ 41 रनों के भीतर गंवा दिए. कहना गलत नहीं होगा कि पारी की शुरुआत भले ही भारत ने अच्छी की हो, मगर अंत तक इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी कर ली. इस तरह भारत पहली पारी में 471 रन पर ऑलआउट हुआ.
ये भी पढ़ें: शतक पर शतक, शतक पर शतक, 19 साल बाद टीम इंडिया ने बनाया वो रिकॉर्ड, जिसे फैंस के लिए जानना है जरूरी
ये भी पढ़ें: रईसों वाले सारे शौक रखते हैं शुभमन गिल, इन तरीकों से करते हैं मोटी कमाई, जानें नेट वर्थ है कितनी