/newsnation/media/media_files/2025/01/27/yTU3TWmdLHrD5MpdSlT6.jpg)
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को मिला ICC का ये बड़ा अवॉर्ड (Social Media)
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना है. ये पहली बार है, जब भारत के किसी तेज गेंदबाज को ये अवार्ड दिया जा रहा है. बुमराह ने खुद को कई साबित कर दिया है कि वो मौजूदा वक्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह से गेंदबाजी की उसे लंबे वक्त तक क्रिकेट फैंस भूल नहीं पाएंगे.
Jasprit Bumrah बने टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर
ICC ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए चुना है. बता दें कि साल 2024 में बुमराह ने अपनी दमदार प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपना दिवाना बनाया. उन्होंने पूरे साल टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की और कई बार अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की सीरीज में हार से ज्यादा बुमराह का चर्चा रहा. जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने साल 2024 में 71 टेस्ट विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका औसत 14.92 का रहा है.
Dominating the bowling charts in 2024, India's spearhead Jasprit Bumrah has been crowned ICC Men’s Test Cricketer of the Year 💥#ICCAwardspic.twitter.com/h8Ppjo2hrv
— ICC (@ICC) January 27, 2025
अब तक 5 भारतीय खिलाड़ी जीत चुके हैं ये अवार्ड
जसप्रीत बुमराह से पहले अब कर 5 भारतीय खिलाड़ियों को ये अवॉर्ड मिल चुका है. हालांकि जसप्रीत बुमराह रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे दूसरे भारतीय गेंदबाज और पहले पेसर हैं. सबसे पहले राहुल द्रविड़ ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता था. इसके बाद गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग को भी ये अवॉर्ड मिला. फिर रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली ने भी इस अवॉर्ड को अपने नाम किया.
बुमराह का अब तक ऐसा रहा है करियर
जसप्रीत बुमराह के अब तक के करियर की बात करें तो उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में अब तक 2025 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं 89 वनडे मैचों में बुमराह 149 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में अब तक खेले गए 70 मैचों में उन्होंने 89 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह धमाल मचाते हैं. आईपीएल में बुमराह अब तक 133 मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: बुमराह के सामने क्रिस मार्टिन ने क्यों कही वकील और जेल की बात, Coldplay Concert से जुड़ा है मामला
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी, पलक झपकते ही पलट देते हैं मैच