IND vs ENG : इतिहास रचने से महज 2 कदम दूर रवींद्र जडेजा, बस करना होगा ये काम

Ravindra Jadeja : इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वह इस सीरीज में एक बड़े कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Screenshot 2024 01 21 192947

इतिहास रचने से महज 2 कदम दूर रवींद्र जडेजा, बस करना होगा ये काम( Photo Credit : Social Media)

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है. रवींद्र जडेजा भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज रवींद्र जडेजा के लिए काफी खास रहने वाली है. वह इस सीरीज के दौरान एक खास क्लब में शामिल हो सकते हैं. एक ऐसा क्लब जिसमें अभी तक सिर्फ 6 भारतीय खिलाड़ी ही अपनी जगह बना सके हैं.

Advertisment

इतिहास रचने के करीब रवींद्र जडेजा 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर पहले टेस्ट में जडेजा 2 हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह 7वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अभी तक यह कीर्तिमान अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह, आर अश्विन और जवलनाथ श्रीनथ ने ही किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : 'उनके पास Bazball तो हमारे पास ViratBall', पूर्व भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड को दी चेतावनी

रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल करियर 

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अभी तक 68 टेस्ट मैचों में 275 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं 197 वनडे मैचों में 220 विकेट चटकाए हैं. जबकि 66 टी20I मैचों में 53 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भी जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 51 विकेट झटके हैं. बता दें टीम इंडिया ने अभी तक सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए ही स्क्वॉड का ऐलान किया है. इन दोनों मैचों मैचों में Ravindra Jadeja को मौका मिला है और उनका प्लेइंग11 में भी खेलना तय है.

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar : 'विराट कोहली अगर हमारे टाइम में होते तो ...', शोएब अख्तर के बयान ने मचाई सनसनी

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : 'इंग्लैंड के खिलाफ करनी होगी ये चलाकी', सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को दिया खास मंत्र

IND vs ENG Test Series cricket hindi news sports hindi news Ravindra Jadeja Jadeja international wickets ind-vs-eng-1st-test india-vs-england ind-vs-eng India vs England 1st Test Ravindra Jadeja international Career
      
Advertisment