टीम इंडिया में वापसी के संघर्षों के बीच, ईशान किशन ने उठाया बड़ा कदम, अब इस देश में जाकर खेलेंगे क्रिकेट

टीम इंडिया से बाहर चल रहे होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर चर्चाओं में हैं. युवा खिलाड़ी ने बड़ा कदम उठाते हुए किसी और देश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर चर्चाओं में हैं. युवा खिलाड़ी ने बड़ा कदम उठाते हुए किसी और देश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ishan Kishan who's trying to make a comeback in indian team takes a big step

टीम इंडिया में वापसी के संघर्षों के बीच, ईशान किशन ने उठाया बड़ा कदम, अब इस देश में जाकर खेलेंगे क्रिकेट Photograph: (X)

ईशान किशन की भारतीय टीम से बाहर होने की कहानी बेहद दिलचस्प रही है. साल 2023 के साउथ अफ्रीका दौरे पर एक फैसले ने उन्हें अर्श से फर्श पर ला दिया. ये प्रतिभाशाली क्रिकेटर टीम में वापसी के लिए संघर्ष करने पर मजबूर हो गए हैं.

Advertisment

इंग्लैंड सीरीज के दौरान सेलेक्टर्स से नजरअंदाज होने के बाद ईशान ने बड़ा फैसला लिया है. 26 वर्षीय क्रिकेटर इंग्लैंड में जाकर काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे. उन्होंने इसे लेकर काफी उत्साह जताया. 

ईशान किशन ने लिया बड़ा फैसला

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. डोमेस्टिक में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है. वह काउंटी चैंपियनशिप के दो मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने नॉटिंघमशायर के साथ एक शॉर्ट टर्म डील साइन किया. ईशान टीम में विकेटकीपर बैटर काइल वेरेने की जगह लेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने जाएंगे. ऐसे में नॉटिंघमशायर ने उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेटर को शामिल किया है. ईशान किशन यॉर्कशायर व समरसेट के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को जिताया WTC का खिताब, अगले ही मैच में बाहर हुए कप्तान टेम्बा बावुमा

भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान

इंग्लैंड में जाकर पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर ईशान किशन काफी उत्साहित हैं. उन्होंने नॉटिंघमशायर के साथ करार करने को लेकर कहा, "मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अपना पहला मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे कौशल को दिखाने का एक शानदार मौका होगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सबसे अच्छा प्रदर्शन करूं. इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने से मुझे वास्तव में नए स्किल्स सीखने में मदद मिलेगी. ट्रेंट ब्रिज एक ऐसा प्रसिद्ध मैदान है जो भारत और दुनिया भर में जाना जाता है और मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि मैं वहां खेलूंगा".

ये खिलाड़ी भी खेलते हुए आएंगे नजर

ईशान किशन के अलावा तीन अन्य भारतीय खिलाड़ी भी काउंटी चैंपियनशिप 2025 में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. लिस्ट में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ व तिलक वर्मा का नाम शामिल है. चहल नॉर्थम्पटनशायर, ऋतुराज यॉर्कशायर व तिलक हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शतक तो बहुत से खिलाड़ियों ने लगाया, मगर यशस्वी जायसवाल ने जो कारनामा किया, वो कोई नहीं कर पाया

ishan-kishan Ishan Kishan News County Cricket Ishan Kishan Record Ishan Kishan Records Ishan Kishan County Ishan Kishan First Class Record
      
Advertisment