सूर्यकुमार यादव ने बता दिया कि नंबर-3 पर कौन करेगा बैटिंग, श्रेयस अय्यर का पत्ता कटना तय

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से शुरू होने से पहले कंफर्म किया है कि ईशान किशन नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे.

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से शुरू होने से पहले कंफर्म किया है कि ईशान किशन नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav on Ishan Kishan

Suryakumar Yadav on Ishan Kishan Photograph: (BCCI/ANI)

Suruakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. इसे ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईशान किशन नंबर-3 पर खेलेंगे.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने कहा नंबर-3 पर खेलेंगे ईशान किशन

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉनफ्रेंस में बताया कि ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. सूर्या ने कहा कि ईशान किशन श्रेयस अय्यर से पहले खेलना डिजर्व करते हैं, क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का भी हिस्सा हैं. 

श्रेयस अय्यर का प्लेइंग 11 से बाहर होना तय

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया था. तब श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं थे. तिलक वर्मा चोट की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए, जिसके बाद अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. तिलक वर्मा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर उनकी जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन कप्तान सूर्य ने साफ कर दिया है कि ईशान किशन नंबर-3 पर खेलेंगे. ऐसे में श्रेयस अय्यर का प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय है. 

ईशान किशन की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी

ईशान किशन की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में भी शामिल किया गया है. ईशान ने पिछले कुछ वक्त में घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है. यही वजह है कि उन्हें वर्ल्ड कप में मौका मिला है. ईशान अब नंबर-3 पर खेलने उतरेंगे, तो टीम और फैंस को उनसे काफी उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, BBL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का बनाया रिकॉर्ड

ishan-kishan SURYAKUMAR YADAV
Advertisment