ICC T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जाने पर ईशान किशन का बयान आया सामने, कही ये बात

T20 World Cup 2026: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

T20 World Cup 2026: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वर्ल्ड टीम में शामिल किया गया है. ईशान की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. टीम में चुने जाने के बाद ईशान किशन का बयान सामने आया है.

Advertisment

ईशान किशन का बयान आया सामने

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में संजू सैमसन के अलावा ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है. वहीं शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है. वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किए जाने के बाद ईशान किशन ने कहा कि वो काफी खुश हैं. झारखंड टीम के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन बनने पर ईशान ने कहा कि पूरी टीम ने काफी अच्छा खेला और और मैं काफी खुश हूं. 

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम बनी चैंपियन

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम ने 18 दिसंबर को हरियाणा को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है. झारखंड की टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता है. इस पूरे टूर्नामेंट में कप्तान ईशान किशन ने 10 मैचों में खेलते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें 2 शानदार शतक भी शामिल रहा. ईशान ने हरियाणा के खिलाफ फाइनल मैच में भी शतक लगाया था. यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारतीय टीम - ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें:  Suryakumar Yadav Captaincy: सूर्यकुमार यादव पर मंडराया संकट, अजीत अगरकर ने कर ली है कप्तानी छीनने की तैयारी

ishan-kishan T20 world Cup 2026
Advertisment