Ishan Kishan: ईशान किशन को क्यों मिली 2 साल बाद सीधे T20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह? आंकड़ें देख समझ जाएंगे

Ishan Kishan Records: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है.

Ishan Kishan Records: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan

Ishan Kishan Records: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई ने 20 दिसंबर को 15 सदस्सीय टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. इतनी ही नहीं उन्हें सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह मिली है. चलिए जानते हैं कि आखिरी ईशान किशन को ये लॉटरी कैसे लगी है.

Advertisment

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम बनी चैंपियन

ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार नवंबर 2023 में खेला था. इसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया. इतनी ही नहीं ईशान किशन को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर होना पड़ा, लेकिन ईशान किशन में घरेलू क्रिकेट में कमाल करते रहे. हाल में ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में ईशान किशन का बल्ला जमकर बोला. 

ईशान किशन ने हाल ही में  टी20 क्रिकेट में जड़ा 2 शतक 

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बल्ले से जमकर धमाल मचाया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 57.44 की औसत से कुल 517 रन बनाए. इस दौरान ईशान के बल्ले से 2 शतक निकला. हरियाणा के खिलाफ फाइनल मैच में ईशान किशन ने शतक लगाया था. ईशान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने थे. ईशान का ये रिकॉर्ड देख उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड में जगह मिली है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारतीय टीम का स्क्वाड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें:  Sanju Samson: 'रंग फीके नहीं...', T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने जाने पर संजू सैमसन का आया रिएक्शन, कही ये बात

ishan-kishan T20 world Cup 2026
Advertisment