ईशान किशन ने पवन सिंह के 'सॉरी सॉरी' गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देखते ही देखते हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसमें वह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के एक गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसमें वह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के एक गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ishan Kishan danced to Pawan Singh's Sorry song video went viral

ईशान किशन ने पवन सिंह के 'सॉरी सॉरी' गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देखते ही देखते हुआ वायरल Photograph: (X)

ईशान किशन ने बीते 18 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन को वह अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए. भारतीय खिलाड़ी के जन्मदिन पर उनके घर में कीर्तन-भजन का इंतजाम किया गया था.

Advertisment

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें ईशान भक्ति में लीन नजर आए. उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. जिसमें वह भोजपुरी गाने 'सॉरी-सॉरी' पर नाच रहे हैं. 

पवन सिंह के गाने पर थिरके ईशान किशन

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की लोकप्रियता काफी अधिक है. उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट में भारत के मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन का भी नाम दर्ज है. दरअसल 27 वर्षीय खिलाड़ी पिछले दिनों एक ऑटो में बैठे-बैठे पवन सिंह के सॉरी-सॉरी' गाने पर ठुमके लगाते हुए देखे गए.

उनके साथ उस ऑटो में और भी लोग मौजूद थे. सबने जमकर डांस किया. ऑटो में रंग बिरंगी लाइट लगी हुई थी. बता दें कि पिछले महीने ईशान का ऐसा ही एक वीडियो आया था. जिसमें वह लंदन की सड़कों पर ऑटो में बैठे भोजपुरी गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें: बारिश में धुला इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया WCL का मैच, ब्रेट ली ऑइन मॉर्गन समेत इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

वीडियो देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

ईशान किशन का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस देखकर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मोहित सहाय ने लिखा, 'एक प्राउड बिहारी'. वहीं भानु प्रताप सिंह का कहना था, 'वो पूरे के पूरे एंटरटेनर हैं'. इट्स योर राजू नाम के यूजर ने कहा, 'बिहारी बाबू'.

काउंटी क्रिकेट में मचाया था धमाल

इंग्लैंड में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने गए ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ मैच के दौरान 87 रनों की पारी खेली. उनकी ये इनिंग्स 98 गेंदों पर आई. जिसमें 12 चौके व एक छक्का शामिल रहा. वहीं समरसेट के विरुद्ध बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 128 बॉल पर 77 रनों का योगदान दिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Record: ऋषभ पंत ने अगर चौथे टेस्ट में किया ये काम, तो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा नाम

ishan-kishan Ishan Kishan video Ishan Kishan Dance Video Ishan Kishan Viral Video Ishan Kishan Pawan Singh
      
Advertisment