ishan kishan birthday celebration virat kohli run from cake video( Photo Credit : Social Media)
WI vs IND : मंगलवार 18 जुलाई को विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर फैंस सहित उनके साथी खिलाड़ियों ने भी ईशान को भर-भर के बधाईयां दीं. वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने भी खिलाड़ी का बर्थडे पूरे जोर-शोर से मनाया. ईशान के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी का ध्यान विराट कोहली पर अटक गया है. असल में कोहली को केक से दूर भागते देखा जा रहा है...
Ishan Kishan का बर्थडे सेलिब्रेशन
विकेट के पीछे से अपनी कॉमेंट्री से फैंस को एंटरटेन करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन 18 जुलाई को 25 साल के हो गए. बर्थडे के खास मौके पर ईशान को सोशल मीडिया पर तो बधाई मिली ही. वहीं टीम के साथी खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ भी उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेट किया. इशान जब सभी लोगों की मौजूदगी में केक काट रहे थे तब विराट कोहली उस वक्त केक को खाने से बचने के लिए छुपते नजर आए. इसके पीछे की वजह केक में मौजूद शुगर के अलावा अन्य चीजें मानी जा रही हैं, जो विराट अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए नहीं खाना चाहते थे.
ये भी पढ़ें :WI vs IND : दूसरे टेस्ट का मजा खराब करेगी बारिश, जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए त्रिनिदाद टेस्ट बेहद अहम होने वाला है. ये मुकाबला विराट का 500वां इंटरनेशनल मैच होने वाला है. ऐसे में सभी को उम्मीद रहेगी की वह शतक लगाकर इस मैच को और भी यादगार बनाएंगे. Virat Kohli ने अब तक भारत के लिए 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 8555, 12898 और 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 75 इंटरनेशनल शतक बना चुके हैं.