टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का सुनहरा मौका है. 27 वर्षीय खिलाड़ी डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेलते हुए दिखेंगे. उनका नाम दलीप ट्रॉफी में आया है. वह ईस्ट जोन के लिए खेलने वाले हैं. इस बार वह केवल विकेटकीपर बैटर ही नहीं, बल्कि कप्तानी की भी जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे. ईशान को ईस्ट जोन की कमान मिली है. टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं.
ईशान किशन को मिली कप्तानी
ईशान किशन जल्द दलीप ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. वह भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की कप्तानी करने जा रहे हैं. इससे पहले बिहार के ये क्रिकेटर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेले थे. जहां उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए दो मुकाबले खेले.
पहले मैच में इस खिलाड़ी ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरे मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज 77 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे. दो मैचों को इतनी ही पारियों में कुल 164 रन बनाकर ईशान ने काफी प्रभावित किया. बता दें कि ईशान किशन ने पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: स्विच हिट शॉट खेलना चाहते थे स्टीव स्मिथ, फिर बॉलर ने जो किया, देखकर हर कोई कर रहा तारीफ, वीडियो वायरल
टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर
ईस्ट जोन ईशान किशन की अगुवाई में दलीप ट्रॉफी खेलने उतरेगी. वहीं अभिमन्यु ईश्वरण टीम के वाइस कैप्टन हैं. इस टीम में असम के होनहार खिलाड़ी रियान पराग भी खेलेंगे. वहीं रणजी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार व आकाश दीप तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमाल संभालेंगे. टीम में कुमार कुशाग्र एक उभरता हुआ चेहरा है.
इस दिन खेलेंगे पहला मुकाबला
दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त को होने वाला है. पहले मुकाबले में ईस्ट जोन का सामना नॉर्थ जोन के साथ होगा. यह मैच क्वार्टर फाइनल होगा. जिसका आयोजन बेंगलुरु के सीईजी ग्राउंड में होगा.
ईस्ट जोन का स्क्वॉड इस प्रकार है:
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय- मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह
ये भी पढ़ें: अपनी पहली ही गेंद पर खिलाड़ी ने आगे बढ़कर लगाया शानदार छक्का, विपक्षी टीम में मची खलबली, यहां है वीडियो