ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खोल दी पोल, कहा-...वो तो मैच में गाली भी दे देते हैं 

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुलासा किया कि कैसे वह गेंद को पुराना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने चीजों को और खराब कर दिया. आप जानते हैं कि मैंने एक बार वानखेड़े में क्या किया था.

author-image
Vijay Shankar
New Update
ishan kishan

ishan kishan ( Photo Credit : File)

IPL 2022 : ईशान किशन (Ishan kishan) भारतीय क्रिकेट (indian cricket) के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीज़न से पहले मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में किशन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ्रेंचाइजी के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे हैं और पांच बार के चैंपियन को बाएं हाथ के बल्लेबाज से काफी उम्मीदें हैं. किशन ने हाल ही में एक मजेदार घटना का खुलासा किया, जिसमें उन्हें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित (MI captain Rohit Sharma) ने अपने मुंबई इंडियंस में करियर की शुरुआत में आईपीएल खेल के दौरान डांटा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ..जब इस दिग्गज ने ईशान किशन से कहा था, कोई फील्डर नहीं है, लगा दो SIX

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुलासा किया कि कैसे वह गेंद को पुराना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने चीजों को और खराब कर दिया. आप जानते हैं कि मैंने एक बार वानखेड़े में क्या किया था. मैं नया था, यह मेरा पहला सीजन था और मुझे कुछ भी नहीं पता था. अब, गेंद को पुरानी बनाने के लिए आप आमतौर पर इसे जमीन पर फेंक देते हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा कि कई बार मैच के दौरान गेंद पुरानी होने पर टीम को फायदा मिलता है. एक मैच में काफी ओस पड़ रही थी, लेकिन मैंने सोचा कि गेंद अगर मैदान पर थ्रो करके दूंगा, तो टीम का फायदा होगा. मैंने गेंद को घास पर रगड़ते हुए रोहित शर्मा के पास फेंकी. इसके तुरंत बाद उन्होंने रूमाल जेब से निकाला और गेंद पोछते मुझे गाली देने लगे. तब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने बताया कि रोहित कई बार मैच के दौरान बल्लेबाज को भ्रमित करने के लिए खाली जगह छोड़ते हैं, जिससे वह बड़ा शॉट खेले और हमें विकेट लेने का मौका मिल जाए.

राहुल चाहर (Rahul Chahar) की सफलता का श्रेय किशन (Ishan Kishan) ने रोहित शर्मा को भी दिया. लेग स्पिनर अब पंजाब किंग्स के लिए खेल रहा है, जिसने मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ सत्र खेले हैं. ईशान ने कहा, मैंने इसे राहुल चाहर के साथ खुद देखा है. रोहित भाई ने राहुल की सफलता में एक बड़ी भूमिका निभाई है. मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सत्र में अपने दोनों मैच गंवाए हैं और उन्होंने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है. पांच बार की चैंपियन का अगला मुकाबला बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. 

 

 

मुंबई इंडियंस ishan kishan rohit sharma ishan kishan mumbai indians मुंबई इंडियंस कैप्टन रोहित शर्मा ishan kishan interview ईशान किशन मुंबई रोहित शर्मा गाली ईशान किशन ishan kishan ipl 2022 ishan-kishan उप-चुनाव-2022 ipl-2022 Rohit Shama रोहित शर्मा
      
Advertisment