Advertisment

ऋषभ पंत संग ईशा नेगी का रिलेशन हुआ कंफर्म, खुलेआम किया प्यार का इजहार

सोशल मीडिया पर ऋषभ (Rishabh Pant) ने ईशा को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी. जिसके बाद जवाब में ईशा (Isha Negi)ने लिखा आई लव यू.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
rishab pant  1

Isha Negi( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारतीय टीम के मशहूर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)अक्सर ही खबरों का हिस्सा बने रहते हैं. कभी अपने खेल के चलते तो कभी किसी और चीज के चलते. लेकिन इसबार उनके खबरों में आने की वजह है उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi). हालही में ईशा का जन्मदिन था. जिसपर उनके खास स्पेशल वन ने उन्हें जमाने की परवाह ना करते हुए उन्हें (Isha Negi)जन्म दिन की बधाई दी, जिसपर ईशा (Isha Negi)ने भी खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के लिए आई लव यू तक लिख डाला. जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी जानिए - IPL 2022:इन खिलाड़ियों को न खरीदना CSK के लिए घातक,बना चुके चैंपियन

आपको बताते चले कि सोशल मीडिया पर ऋषभ (Rishabh Pant) ने ईशा को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी. जिसके बाद जवाब में ईशा (Isha Negi)ने लिखा आई लव यू.  ऋषभ पंत (Rishabh Pant)और ईशा एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. इनके प्यार की खबर तो सबको थी. लेकिन इन्होंने कभी खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया था. हालांकि ईशा के स्टोरी अपडेट के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. और तरह - तरह की कयासे लगाते हुए नजर आ रहें हैं. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया आए दिन वायरल होती हैं. लेकिन ईशा (Isha Negi) ने अफेयर की खबरों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इसके साथ ही लोगों को कंफर्म भी हो गया हैं कि वो रिलेशनशिप में हैं. बताते दें कि पंत ने लगभग दो साल पहले ईशा (Isha Negi)के साथ छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें शेयर की थी. इसके बाद से ही दोनों के रिलेशन में होने की खबरें चल रही हैं.

IPL 2022 Latest News IPL 2022 News IPL 2022 viral rishabh pant t20 rishabh pant ki girlfriend Isha Negi IPL 2022 all update Rishabh Pant rishabh pant century Rishabh pant news ipl-2022 ipl 2022 mega aiction 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment