IPL Records: आईपीएल में हर सीजन में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं, जिनमें से कुछ भारतीय तो कुछ विदेशी होते हैं. हर सीजन में इस लीग में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. एक सीजन में 25 से ज्यादा विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं है. आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे भारतीय गेंदबाज भी रहे हैं जिन्होंने इस चुनौती को पार करते हुए आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. आइए जानते हैं उन 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एक ही सीजन में 25 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
1. मोहित शर्मा
मोहित शर्मा के लिए 2023 का IPL सीजन किसी कमबैक स्टोरी से कम नहीं था. कुछ सालों तक वह लीग से लगभग गायब थे, लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. मोहित ने 14 मैचों में 27 विकेट झटके. उनकी धीमी कटर गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया था. खास बात यह थी कि उन्होंने आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए टीम को सफलता दिलाई और किफायती भी रहे.
2. मोहम्मद शमी
आईपीएल 2023 का सीजन मोहम्मद शमी के लिए भी शानदार रहा था. शमी ने गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 28 विकेट लिए. जिसमें मोहम्मद शमी का औसत 19 से भी कम रहा और उन्होंने 8.03 की इकॉनमी से रन दिए. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची, हालांकि टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी. यह सीजन शमी के करियर का सबसे बेहतरीन सीजन रहा. शमी ने इस सीजन में पर्पल कैप भी जीती थी.
3. हर्षल पटेल
2021 के IPL में हर्षल पटेल ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 32 विकेट ले लिए. उनकी धीमी गेंदें और लो फुलटॉस बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन गई थी. उन्होंने 15 से भी कम की औसत से विकेट चटकाए और पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. यही वजह थी कि उन्हें उस साल भारतीय टीम में भी मौका मिला. हर्षल ने ड्वेन ब्रावो के एक सीजन में लिए गए 32 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'भारतीय क्रिकेट का यही सार है', टीम में चल रही फूट की खबरों पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐसी हो सकती है पहले ODI मैच में भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका