Advertisment

IPL Media Rights: TV राइट्स छोड़कर भी अंबानी करेंगे ज्यादा कमाई, जानिए कैसे

मुकेश अंबानी की वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपये बोली लगाकर डिजिटल राइट्स हांसिल करने में सफलता हांसिल की. वहीं स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी राइट्स हांसिल की.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
IPL Trophy

IPL Trophy ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2023 से 2027 (IPL 2023 To 2027) तक के चली मीडिया राइट्स ऑक्शन (Media Rights Auction) में स्टार इंडिया (Star India) ने टीवी (TV) और वायाकॉम 18 (Viacom18) ने डिजिटल (Digital) मीडिया राइट्स खरीदकर बाजी मारी. गौर करने वाली बात यह है कि इस बार टीवी राइट्स से ज्यादा कीमत में डिजिटल राइट्स बिके हैं. मुकेश अंबानी की वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपये बोली लगाकर डिजिटल राइट्स हांसिल करने में सफलता हांसिल की. वहीं स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी राइट्स हांसिल की.

मीडिया राइट्स बिकने के बाद सवाल उठा कि आखिर इतने बड़े अरबपति मुकेश अंबानी के हाथ से टीवी राइट्स (IPL Media Rights) कैसे निकल गया. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के हाथ से टीवी राइट्स निकले नहीं, बल्कि उन्होंने भविष्य को देखते हुए उन्होंने इसे छोड़ दिया. 

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और अमेरिकी की दिग्गज पैरामाउंट ग्लोबल (Paramount Global) के ज्वाइंट वेंचर 'वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड' ने डिजिटल राइट्स को खरीदने में पूरी ताकत झोंकी. इससे जुड़े एक व्यक्ति की मानें तो आने वाले 5 सालों में टीवी के मुकाबले डिजिटल विज्ञापन से होने वाली कमाई चार गुना तक बढ़ जाएगी. जबकि आने वाले समय में टीवी को दोहरे अंक की बढ़ोतरी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ेगी. यही वजह है कि वायाकॉम18 ने डिजिटल पर पूरा फोकस किया. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: तूफानी पारी खेलने के बाद आखिर दिनेश कार्तिक क्यों डरे! देखें Video

आईपीएल 2023-2027 (IPL 2023-2027) तक के लिए मीडिया राइट्स (Media Rights) के लिए नीलामी में वायाकॉम 18 शुरु में टीवी राइट्स के लिए भी बोली लगाई, लेकिन कंपनी का डिजिटल राइट्स पर पूरा फोकस रहा. वायाकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स के लिए 238 अरब रुपये (3.1 अरब डॉलर) चुकाए.   

IPL 2023 To 2027 Paramount Global IPL Media Rights Mukesh Ambani ipl-2023 ipl digital rights IPL TV Rights Reliance Industries limited
Advertisment
Advertisment
Advertisment