logo-image

IND vs SA: तूफानी पारी खेलने के बाद आखिर दिनेश कार्तिक क्यों डरे! देखें Video

टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक खेले सीरीज के चार मुकाबलों में दोनों टीमें 2-2 मुकाबला जीत चुकी है.

Updated on: 18 Jun 2022, 08:31 PM

नई दिल्ली:

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सीरीज के चौथे मुकाबले में 27 गेंदों का सामना करते हुए 203 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. दिनेश कार्तिक के इस शानदार पारी की बदौलत उनको मैच का बेहरीन खिलाड़ी चुना गया. दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी से अफ्रीकी गेंदबाज दहल गए. क्योंकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर अफ्रीकी गेंदबाजों ने दबाव बनाया था. लेकिन कार्तिक और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आतिशी बल्लेबाजी से टीम इंडिया जीतने में सफल हुई. 

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 203 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. दिनेश कार्तिक के इस शानदार पारी की बदौलत उनको मैच का बेहरीन खिलाड़ी चुना गया. 

मुकाबला खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक  (Dinesh Karthik) इंटरव्यू दे रहे थे. सवालों का जवाब देते-देते दिनेश कार्तिक अचानक डरकर रुक गए. फिर उन्होंने ऊपर देखा. इसके बाद उन्होंने कहा कि माफ करिए मुझे लगा कि गेंद इस तरफ आ रही है. 

यह भी पढ़ें: कार्तिक शानदार पारी खेल हुए इमोशनल, हार्दिक से कहा- ड्रॉप होना क्या होता है मुझे पता है

टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक खेले सीरीज के चार मुकाबलों में दोनों टीमें 2-2 मुकाबला जीत चुकी है. सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. अब देखना है कि इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कैसी बल्लेबाजी करते हैं.