/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/12/media-rights-91.jpg)
media rights ( Photo Credit : google search)
IPL Media Rights: आईपीएल के मीडिया राइट्स का ऑक्शन अब कुछ घंटों में होने जा रहा है. इससे बीसीसीआई को भारी कमाई होने की उम्मीद है. मीडिया राइट्स का मतलब है कि आईपीएल के मैच टीवी और डिजीटल माध्यम पर दिखाने का अधिकार. यह अधिकार चार श्रेणियों में बेचे जाने हैं. ये चार श्रेणी हैं ए, बी, सी और डी. चारों के लिए बोली आज (रविवार) को कुछ ही देर में शुरू होने वाली है.
इसे भी पढ़ें: कोहली जिस काम के लेते हैं 5 करोड़, धोनी वो काम ही नहीं करते
बता दें कि सितंबर 2017 में स्टार इंडिया ने 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 2017 से 2022 तक के लिए मीडिया अधिकार खरीद लिए थे. तब से स्टार इंडिया के चैनल पर ही आईपीएल के मैच दिखाए जाते हैं. उसने बोली के दौरान सोनी पिक्चर्स को हराया था. इस सौदे के बाद आईपीएल मैच की लागत लगभग 55 करोड़ रुपये हो गई थी. इस बार पिछली बार से कई गुना कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है. दरअसल, इस बारे बेस प्राइस ही 32, 000 करोड़ रुपये के लगभग है. हालांकि अनुमान है कि यह प्रक्रिया दो-तीन दिन या उससे ज्यादा समय तक भी चल सकती है. मुंबई में इसका आयोजन किया जाएगा. नीलामी की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी. तमाम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार मीडिया राइट्स करीब 60 से 70 हजार करोड़ रुपये में बिक सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि यह सिर्फ अनुमान है.
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जब गुजरात और लखनऊ की टीमें बिकी थीं तो भी अनुमान से कहीं ज्यादा बोली लगी थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. स्टार के पास वर्तमान में मीडिया अधिकार हैं. उसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार के लिए साथी बोलीदाताओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. स्टार के अलावा रिलायंस वायकॉम स्पोर्ट18, अमेजन, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, ऐप्पल इंक, ड्रीम 11 (ड्रीम स्पोर्ट्स इंक), सोनी ग्रुप कॉर्प, गूगल (अल्फाबेट इंक), फेसबुक और सुपर स्पोर्ट (दक्षिण अफ्रीका), फनएशिया, फैनकोड सहित कई कंपनियों ने टेंडर फॉर्म खरीदे थे लेकिन इनमें से अमेजन, गूगल और फेसबुक ने पहले ही नीलामी से हटने का फैसला कर लिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us