/newsnation/media/media_files/2026/01/05/not-only-in-bangladesh-ipl-is-also-not-shown-in-pakistan-2026-01-05-15-19-48.jpg)
not only in Bangladesh IPL is also not shown in Pakistan Photograph: (X/IPL)
IPL Banned In Bangladesh: आईपीएल 2026 को शुरू होने में अभी काफी समय है. फिर भी क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की धूम है. इसी बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश में अब आईपीएल टेलीकास्ट को बैन कर दिया है. मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बैन होने के बाद अब बांग्लादेश की सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगा दिया है. मगर, क्या आपको मालूम है कि सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं बल्कि और भी देश हैं, जिसमें आईपीएल देखने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
बांग्लादेश सरकार ने लगाया IPL टेलीकास्ट पर बैन
भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में आए तनाव के बीच बांग्लादेश सरकार ने एक कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सभी मैचों के प्रसारण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है. ये फैसला तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है. KKR ने आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था.
मगर, फिर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बाद भारत में मुस्तफिजुर रहमान को बैन करने की मांग उठी. तब बीसीसीआई हरकत में आई और केकेआर को निर्देष दिए गए. नतीजन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया.
BANGLADESH GOVERNMENT HAS SUSPENDED IPL BROADCAST IN THE COUNTRY. [Devendra Pandey] pic.twitter.com/K1RsRQv8EP
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2026
पाकिस्तान में बैन है आईपीएल टेलीकास्ट
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से पहले ही बैन कर दिया गया है. आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और शानदार प्रदर्शन किया था.
इसके बाद जब आईपीएल का दूसरा सीजन साल 2009 में खेला गया तो उससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पाकिस्तान और भारत के बीच राजनैतिक रिश्ते अच्छे नहीं रहे और पाकिस्तान में बढ़ता आतंकबाद भारत के लिए खतरा साबित होने लगा.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/ipl-telecast-banned-in-bangladesh-2026-01-05-16-45-16.jpg)
अफगानिस्तान में भी किया गया टेलीकास्ट बैन
बांग्लादेश और पाकिस्तान ही नहीं साल 2024 में अफगानिस्तान में भी आईपीएल को बैन किया गया था. जहां, एक ओर तमाम बड़े देशों में आईपीएल देखा जाता है. वहीं, तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में भी आईपीएल को बैन कर दिया. तालिबान की ओर से बताई गई कि क्योंकि आईपीएल में चीयर लीडर्स डांस करती हैं. साथ ही ग्राउंड में फीमेल ऑडियंस मौजूद होती है. इसलिए तालिबान की सरकार ने अफगानिस्तान में IPL के टेलीकास्ट को बैन लगाया.
ये भी पढ़ें: IPL इस देश में होगा बैन, सभी मैचों के प्रसारण पर लगाई जाएगी रोक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us