IPL इस देश में होगा बैन, सभी मैचों के प्रसारण पर लगाई जाएगी रोक

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए एक देश ने कमर कस ली है. अब इस देश में आईपीएल 2026 के सभी मैच नहीं दिखाए जाएंगे.

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए एक देश ने कमर कस ली है. अब इस देश में आईपीएल 2026 के सभी मैच नहीं दिखाए जाएंगे.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IPL

IPL Photograph: (ANI)

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे चर्चित लीग में से एक हैं. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसे बड़े देशों में भी आईपीएल का क्रेज देखा जाता है. एशियाई देशों अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में भी इस टी20 लीग को लोग बहुत पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए भी है कि इन देशों के खिलाड़ी भारत में खेलने जाने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. लेकिन अब एक और ऐसा देश इस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिसके खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेंगे. 

Advertisment

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से पहले ही बैन कर दिया गया है. आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद जब आईपीएल का दूसरा सीजन साल 2009 में खेला गया तो उससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पाकिस्तान और भारत के बीच राजनैतिक रिश्ते अच्छे नहीं रहे और पाकिस्तान में बढ़ता आतंकबाद भारत के लिए खतरा साबित होने लगा. 

आईपीएल से मुस्तफिजुर हुए बाहर

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर दिया गया. अब बांग्लादेश दूसरा ऐसा देश बन गया है, जिसके खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से बैन कर दिया गया है. 3 जनवरी 2026 को बीसीसीआई के आदेश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमना को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया है. केकेआर ने आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ में खरीदा था.  

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बाद भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को नहीं खिलाने की मुहिम चालू हुई. कथवाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बढ़ चढ़कर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से बहिष्कृत करने की मांग की. इस भारी विरोधी के बीच बीसीसीआई और आईपीएल ने बड़ा एक्शन लिया और टूर्नामेंट में शामिल बांग्लादेश के एकमात्र खिलाड़ी मुस्तफिजुर को बाहर कर दिया. 

बांग्लादेश में बैन होगा आईपीएल

इसके बाद बांग्लादेश की बौखलाहट साफ तौर पर दिखाई दी. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने देश की इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री से बांग्लादेश में आईपीएल दिखाना बंद करने की रिक्वेस्ट की है. ऐसे में अगर उनकी ये मांग मान ली जाती है तो बांग्लादेश में आईपीएल बैन हो सकता है. 

ये खबर भी पढ़ें : IPL से मुस्तफिजुर बाहर, बौखलाया बांग्लादेश, भारत को दी धमकी, BCCI ने भी दिया करारा जवाब

ipl mustafizur rahman IPL 2026
Advertisment