/newsnation/media/media_files/2026/01/04/mustafizur-rahman-2026-01-04-10-52-02.jpg)
Mustafizur Rahman Photograph: (x/Mustafizur Rahman)
BCB vs BCCI: बीसीसीआई के दबाव के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया है. इसके बाद अब एक नया विवाद सामने आ रहा है. इस सबके बीच बांग्लादेश ने अब भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलने का मन बनाया है. बांग्लादेश की ओर से उनके क्रिकेट मैच श्रीलंका में आयोजित कराने की मांग की है. आपको बता दें कि पाकिस्तान और भारत के रिश्ते अच्छे नहीं होने के चलते पाक टीम पहले ही श्रीलंका में अपने सभी मैच खेलने वाली है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहुंचती है, तो फाइनल भी श्रीलंका में खेला जाएगा. जबकि अभी फाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को चुना गया है. इस सब के बीच बांग्लादेश और भारत के बीच बिगड़ते राजनीतिक रिश्तों की वजह से खेल पर साफ प्रभाव पड़ता हुआ दिख रहा है. बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच कोलकाता और मुंबई में होने वाले हैं और उनका पहला मैच 7 फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा. वो कोलकाता में 3 मैच खेलने वाली है.
बांग्लादेश का भारत में खेलने पर बड़ा बयान
बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने कहा कि, उन्हें भारत में टीम की सुरक्षा पर शक है. नज़रुल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा, "मैंने BCB से ICC को पूरा मामला समझाने को कहा है. बोर्ड को बताना चाहिए कि जहां एक बांग्लादेशी क्रिकेटर कॉन्ट्रैक्टेड होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, वहीं पूरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में खेलने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती. मैंने बोर्ड को यह भी कहा है कि वह बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध करे'.
KKR Media Advisory. 🔽 pic.twitter.com/ZUZB620Uv7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 3, 2026
बीसीसीआई ने बांग्लादेश को दिया करारा जवाब
बांग्लादेश के इस बयान पर बीसीसीआई ने करारा जवाब दिया है. बीसीसीआई के एक सोर्स ने बांग्लादेश क्रिकेट को जवाब देते हुए कहा कि, 'आप किसी के हिसाब से चीजों को नहीं बदल सकते. ये बहुत मुश्किल काम है. विपक्षी टीमों के बारे में सोचना चाहिए. उनकी फ्लाइट टिकट, होटल समेत अन्य चीजें बुक हो चुकी होती हैं. हर दिन तीन मैच होंगे, जिसका अर्थ है कि एक मैच श्रीलंका में होगा. वहां पर पहले ही ब्रॉडकास्ट क्रू मौजूद रहेगा. इसलिए बोलना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल'.
KKR ने मुस्तफिजुर को किया रिलीज
आपको बता दें कि, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच भारत में बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को बैन करने की मांग की गई थी. इस भारी विरोध के बीच बीसीसीआई के निर्देशों के बाद केकेआर ने पुष्टि की कि, उन्होंने 2026 आईपीएल के लिए मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले महीने आईपीएल नीलामी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ में खरीदा था.
मुस्तफिजर रहमान को आईपीएल से हटाने पर बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'यह फैसला सिर्फ आईपीएल से जुड़ा है. हमने अभी तक वर्ल्ड कप को लेकर कोई बात नहीं की है. हम बातचीत के बाद जानकारी साझा करेंगे'.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड? एक ने तो बनाए हैं 6 शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us