logo-image

आईपीएल से विभिन्न विकेटों पर गेंदबाजी करते हुए सामंजस्य बैठाने में मदद मिली: मिचेल सेंटनर

मिचेल सेंटनर ने कहा कि उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में काफी कुछ सीखा है.

Updated on: 20 Jul 2020, 05:06 PM

आकलैंड:

न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विभिन्न भारतीय विकेटों पर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने गेंदबाज के रूप में विकास किया जबकि इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के अपने साथियों हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा को भी समझा. सेंटनर को सीएसके ने 2018 सत्र से पहले आईपीएल नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन वह घुटने में चोट के कारण उस साल टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हैमिल्टन के इस क्रिकेटर ने हालांकि 2019 में वापसी की और टीम की ओर से चार मैच खेले.

सेंटनर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘आईपीएल का अनुभव शानदार था. मैं पहली बार ऐसे मैदान पर खेल रहा था जहां गेंद अधिक स्पिन करती थी, चेन्नई में, जो अच्छा था क्योंकि आपको अधिक प्रयास नहीं करना पड़ता था. आप बस सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने का प्रयास करते हो और बाकी सब कुछ विकेट को करने देते हो. मुझे लगता है कि मुझे जितना जल्दी संभव को हालात से सामंजस्य बैठाना था और पता करना था कि प्रत्येक विकेट पर कौन सी गेंद सबसे आक्रामक है.’’

ये भी पढ़ें- तेंदुलकर और द्रविड़ को गलत आउट देने पर अंपायर ने 12 साल बाद मांगी माफी, बोले- मुझे पछतावा है

सेंटनर ने कहा कि खेल के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ क्रिकेट पर चर्चा करके मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई में बात करने और खेलने के लिए कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर थे- हरभजन, जडेजा और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ी.’’ सेंटनर ने कहा, ‘‘जब मैं पहले साल चोटिल हो गया था तो मैं काफी निराश था लेकिन पिछली बार मुझे मौका मिला और मैंने इसे अनुभव किया. यह अविश्वसनीय टूर्नामेंट है और टी20 लीग के मामले में निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है.’’

सेंटनर ने कहा कि उन्होंने सीएसके में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलते हुए काफी कुछ सीखा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ काफी खेला हूं इसलिए उसके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना और वह चीजों को कैसे करता है इस बारे में बात करना शानदार है.’’ सेंटनर ने खुलासा किया कि रविंद्रन अश्विन ने उन्हें बायें के स्पिनर की कैरम बॉल फेंकने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि 2016 में हम टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत आए थे और अश्विन ने कुछ कैरम बॉल फेंकी और मुझे लगता है कि उसने कई बार (नील) वैगनर को आउट किया.’’

ये भी पढ़ें- सरदार सिंह को ओलंपिक पदक नहीं जीतने का मलाल, बोले- भारत के पास टोक्यो में अच्छा मौका

सेंटनर ने कहा, ‘‘मैंने महसूस किया कि न्यूजीलैंड में जब बायें हाथ का बल्लेबाज आता है तो आपको गेंद को दूसरी ओर स्पिन कराने की जरूरत है- कुछ अलग. मैंने सोचा कि मैं ऐसा कर सकता हूं और उस समय यह काफी कारगर रहा.’’ आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन मार्च के अंत में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल के आयोजन की सितंबर के अंत से नवंबर के मध्य तक कराने की कोशिश हो रही है और भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसका आयोजन यूएई में हो सकता है.