/newsnation/media/media_files/2026/01/22/rajasthan-royals-2026-01-22-16-19-32.jpg)
Rajasthan Royals Photograph: (ANI)
IPL 2026: आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा सवाल सबके सामने आ खड़ा हुआ है. ये सवाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड से लेकर जुड़ा हुआ है. बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी का होम ग्राउंड था लेकिन साल 2025 में विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में 11 लोगों के जान गंवाने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों में प्रतिबंध लगा दिया गया. अब तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
आरसीबी फैंस के लिए आई बड़ी अपडेट
दरअसल, कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में शर्तों के साथ मैच कराने की अनुमति दे दी है. लेकिन अब एक और खबर सामने आई है, जिसने आरसीबी के फैंस का दिल तोड़ दिया है. अब सामने आ रही खबरों के मुताबिक अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी के मैच नहीं होते हैं तो उनको ओपनिंग मैच के लिए दो स्टेडियम के विकल्प दिए जाएंगे.
दो से एक जगह पर हो सकता है ओपनिंग मैच
आपको बता दें कि, अगर इस साल चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल 2026 के मैच होस्ट नहीं करता है, तो बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 में ओपनिंग मैच के लिए दो ऑप्शन दिए हैं. इसमें नवी मुंबई का डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम और पंजाब (मोहाली) का मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं. ऐसे में नवी मुंबई या फिर चंडीगढ़ में से किसी एक वेन्यू पर आईपीएल 2026 का ओपनिंग मैच खेला जा सकता है.
🚨 UPDATE ON OPENING MATCH IN IPL 2026 🚨 (Abhishek Tripathi).
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 22, 2026
BCCI has given two options for the opening match in this IPL 2026 if Chinnaswamy is not hosting IPL this year - DY Patil stadium or Mullanpur. pic.twitter.com/m7TUSB3qyG
राजस्थान के होम ग्राउंड में होगा बदलाव
इसके साथ ही आईपीएल 2026 से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर आईपीएल के ओपनिंग सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी हुई है. आरआर के होम ग्राउंड में भी बदलाव हुए हैं. अब यह लगभग कन्फर्म हो गया है कि राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2026 में होम ग्राउंड पुणे और गुवाहाटी होने वाले हैं. इन दोनों जगह पर राजस्थान के होम मैच होस्ट किए जाएंगे.
🚨 NEW HOME GROUND FOR RAJASTHAN ROYALS IN IPL 2026 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 22, 2026
- It is almost confirmed that Rajasthan Royals will host their home matches in Pune & Guwahati in this IPL 2026. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/zAnJPktryw
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा बने डॉक्टर, जानिए किस लिए मिली उन्हें ये खास उपाधि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us