/newsnation/media/media_files/2026/01/18/rcb-2026-01-18-12-08-46.jpg)
RCB Photograph: (ANI)
IPL 2026 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस खबर के सामने आते ही विराट कोहली के फैंस की लॉटरी लग गई है. ये खबर इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले सामने आई है. दरअसल, अब फैंस आरसीबी और विराट कोहली को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए देख पाएंगे.
आरसीबी फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी
आपको बता दें कि आरसीबी का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम होम ग्राउंड है. कर्नाटक सरकार की ओर से चिन्नास्वामी स्टेडियम को बैन कर दिया गया था. इस स्टेडियम पर आईपीएल 2025 के बाद से मैच नहीं खेला जा रहा था. अब इस स्टेडियम को हरी झंडी मिल गई है. अब यहां पर कुछ शर्तों के साथ मैच खेले जाएंगे.
क्यों चिन्नास्वामी में मैचों पर लगाया था प्रतिबंध
बताते चलें कि, आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने अपनी जीत का जश्न बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मनाया था. जहां भारी भीड़ होने के चलते और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के चलते जून में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इसके बाद कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) की ओर से स्टेडियम में मैच पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
चिन्नास्वामी को कर्नाटक होम मिनिस्ट्री ने दी हरी झंडी
इसके बाद से सवाल उठ रहा था कि आरसीबी का होम ग्राउंड कौन सा होगा. आरसीबी आईपीएल 2026 में अपने बाकी मैच कहां खेलेगी. अब साफ हो गया है कि आरसीबी बेंगलुरु में ही कुछ शर्तों के साथ अपने मैच खेल सकती है. दरअसल कर्नाटक होम मिनिस्ट्री परमेश्वर गंगाधरैया ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को कुछ शर्तों के साथ मैच होस्ट करने की मंजूरी दे दी है.
इन शर्तों के साथ होंगे चिन्नास्वामी में मैच
कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड के नए प्रेसिडेंट वेंकटेश प्रसाद ने एक डिटेल्ड कम्प्लायंस रोड मैप बनाया और कर्नाटक होम मिनिस्ट्री के सामने रखा. इसके बाद इस मंजूरी मिल गई. कर्नाटक बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि वे सभी सेफ्टी, सिक्योरिटी और क्राउड मैनेजमेंट उपायों को पूरी तरह से लागू करने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं.
Homecoming at Chinnaswamy 🏟️
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) January 17, 2026
IPL and international cricket return to M. Chinnaswamy Stadium under decisive action by the Karnataka Congress Government.#RCB#Chinnaswamypic.twitter.com/wkhlK2bU3p
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ फायर-सेफ्टी कम्प्लायंस को लेकर लंबे समय से चली आ रही पावर सप्लाई की समस्या को सुलझा लिया है. समझा जाता है कि उन्होंने स्टेडियम के चारों ओर एंट्री और एग्जिट गेट को चौड़ा करने जैसे सुधार के उपाय करने के लिए टेंडर भी जारी किए हैं. RCB ने बेहतर क्राउड मैनेजमेंट के लिए 300-350 AI-इनेबल्ड कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें INR 4.5 करोड़ का एक बार का खर्च उठाने का वादा किया गया.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: इंदौर में गिल और अय्यर के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, धवन-कोहली को पछाड़कर रचेंगे इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us