IND vs NZ: इंदौर में गिल और अय्यर के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, धवन-कोहली को पछाड़कर रचेंगे इतिहास

IND vs NZ: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच में रच सकते हैं. वो शिखर धवन और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

IND vs NZ: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच में रच सकते हैं. वो शिखर धवन और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND vs NZ 3rd ODI

Shubman Gill and Shreyas Iyer Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब से कुछ घंटों बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज 2-1 से अपने नाम करना चाहेगी. इस वक्त दोनों टीमों 2 मैचों की समाप्ति के बाद सीरीज में 1-1 से बनी हुई हैं. इस में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी जो अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है.

Advertisment

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल हैं, जिनके पास इंदौर में विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ने का मौका होगा. ऐसा करने के लिए गिल सिर्फ कुछ रन ही बनाने होंगे. अब उनके पास टीम को अच्छी शुरुआत देने के साथ ही इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका होगा.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल रचेंगे इतिहास

शुभमन गिल के पास भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा. गिल को ऐसा करने के लिए सिर्फ 70 रनों की जरूरत है. इस मैच में 70 रन बनाने के साथ ही वो विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे.

धवन और कोहली को पीछे छोड़ेंगे गिल

भारत के लिए धवन ने सिर्फ 72 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे, जबकि विराट कोहली ने 75 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे. शुभमन गिल ने अब तक सिर्फ 60 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 2930 रन बनाए हैं. अब उनके पास 70 रन बना कर वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाजी बनने का मौका होगा.

अय्यर के पास भी होगा शानदार मौका

इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर पास भी तीसरे वनडे में शानदार मौका होगा. वो 27 रन बनाते हैं 70 पारियों में 3 हजार वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसे में उनके पास भी धवन और कोहली को पीछे छोड़ने का मौका होगा. अय्यर अब तक 69 पारियों में 2974 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: सीरीज बचानी है तो Team India को करना होगा कमाल, इन 5 प्लेयर्स का चलना जरूरी

Virat Kohli ind-vs-nz Shubham Gill
Advertisment