IPL 2026: हो गया ऐलान! इन 18 मैदानों पर खेले जाएंगे आईपीएल के मैच, लिस्ट में 1 विवादित ग्राउंड भी शामिल

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन किन मैदानों पर होगा. इसका ऐलान हो गया है. ऐसे 18 स्टेडियम का चयन किया गया है, जहां पर आईपीएल के मैच खेले जाएंगे.

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन किन मैदानों पर होगा. इसका ऐलान हो गया है. ऐसे 18 स्टेडियम का चयन किया गया है, जहां पर आईपीएल के मैच खेले जाएंगे.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IPL

IPL Photograph: (ANI)

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस सीजन जहां पर मैच खेले जाने वाले हैं, उन वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. इस बार आईपीएल के मैचों को होस्ट करने वाले वेन्यू में कुल 18 शहर शामिल हैं, जिनके अगल-अलग स्टेडियमों में आईपीएल 2026 के मैच कराए जाएंगे. 

Advertisment

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस बार आईपीएल 2026 होस्टिंग वेन्यू के लिए कुल 18 शहरों को चुना गया है, जहां पर सभी टीमें अपने-अपने मैच खेलने वाली हैं. इसमें दिल्ली, मुबंई, कोलकाता जैसे बड़े शहर भी हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स खेलेगी. तो वहीं मुंबई इंडियंस मुंबई के वानखेड़े में खेलेगी तो, कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेंगी. 

इन वेन्यू पर खेले जाएंगे आईपीएल के मुकाबले 

इस बार आईपीएल  2026 के मैचों के लिए चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, वानखेड़े, ईडन गार्डन्स, अहमदाबाद, मुल्लानपुर, हैदराबाद, धर्मशाला, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, जयपुर, पुणे, रायपुर, रांची, डीवाई पाटिल और तिरुवनंतपुरम को वेन्यू के रूप में चुना गया है.

इस विवादित वेन्यू पर भी होंगे मैच 

आईपीएल 2025 की विनर और टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में, जिस में मैच होने पर एक विवादित घटना के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब इस मैदान पर आईपीएल के मुकाबले खेले जाने वाले हैं. इस स्टेडियम को कर्नाटक सरकार और क्रिकेट बोर्ड की ओर से शर्तों के साथ हरी झंडी मिल गई है. 

इसके अलावा इस बार वेन्यू में विशाखापत्तनम और गुवाहाटी जैसे शहरों को भी शामिल किया गया है, जहां पर आईपीएल 2026 के मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह में या फिर अप्रैल की शुरुआत में होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-4 पर हैं सूर्यकुमार यादव

M Chinnaswamy IPL 2026 IPL venues
Advertisment