/newsnation/media/media_files/2025/12/16/ipl-2026-auction-2025-12-16-16-02-03.jpg)
IPL 2026 Auction
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस नीलामी में फ्रेंचाइजियां एक बार फिर दिल खोलकर बोली लगाती दिख रही हैं. ऑक्शन हॉल में जब श्रीलंकाई क्रिकेटर मथीशा पथिराना का नाम आया, तो कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पथिराना को रिकॉर्डतोड़ रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया है.
आईपीएल 2026 KKR का हिस्सा होंगे मथीशा पथिराना
आईपीएल 2026 की नीलामी के दौरान जब श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का नाम आया, तो लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई. 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ आए पथिराना के लिए लखनऊ और कोलकाता की टीमें बोली लगाती गईं और रकम बढ़ती गई. हालांकि, आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया.
ON THE HUNT for Matheesha Pathirana now. 💥#TATAIPLAuctionpic.twitter.com/dguh7u8v5h
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
Choose your ending: yorker, slower one, or wicket.😎🌪 https://t.co/BX55TchUtepic.twitter.com/649l4xDw76
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
पथिराना बने सबसे महंगे श्रीलंकाई प्लेयर
आईपीएल 2026 में मथीशा पथिराना को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए. इस रकम के साथ ही पथिराना आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे लंकाई प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले किसी भी श्रीलंका के प्लेयर के लिए किसी टीम ने इतनी बड़ी रकम खर्च नहीं की थी.
मथीशा पथिराना के IPL आंकड़े हैं शानदार
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना 2022 से आईपीएल में खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 21.62 के औसत से 47 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार फोर विकेट हॉल भी लिया है. उन्होंने 8.68 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Live Updates: मथीशा पथिराना 18 करोड़ में KKR में शामिल, एनरिक नॉर्खिया बने LSG का हिस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us