New Update
IPL 2024 ms-dhoni-funny-video-goes-viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2024 ms-dhoni-funny-video-goes-viral( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 MS Dhoni Video Viral : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कई वीडियोज सामने आईं, जिसमें एमएस को रांची की सड़कों पर विंटेज गाड़ियां चलाते दिखे. वहीं, अब धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह जिम के दोस्तों के साथ केक कटिंग करते दिख रहे हैं और मस्ती मजाक भी कर रहे हैं. माही के इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद करने वाले हैं.
MS Dhoni का वायरल वीडियो
The Celebrations are Still on, Thala Dhoni Celebrated the 5th IPL 🏆 Win in JSCA Gym, Ranchi !! ❤️🥳 #MSDhoni | #WhistlePodu | #CSK
📹 via Sumeet Kumar Bajaj pic.twitter.com/zhyvQ1i2dM— Saravanan Hari 💛🦁🏏 (@CricSuperFan) August 26, 2023
एमएस धोनी को संन्यास लिए भले ही 3 साल हो गए हैं, लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता होगा, जब उनका नाम खबरों में ना आता हो. अब जिस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रखी हैं, उसमें ना केवल माही अपने जिम फ्रेंड्स के साथ केक कटिंग करते दिख रहे हैं. बल्कि मस्ती के मस्ती-मजाक भी कर रहे हैं. वीडियो में केक खाते हुए धोनी ने पूछा, हम खिलाएंगे, लेकिन कौन-कौन खा रहा है और ये बताओ की कौन कौन डाइटिंग पर है. इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने कैप्शन में लिखा- सेलिब्रेशन अभी भी चल रहा है, थाला धोनी ने JSCA जिम, रांची में 5वीं आईपीएल खिताबी जीत का जश्न मनाया...
ये भी पढ़ें : जडेजा नहीं बल्कि MS Dhoni के बाद ये खिलाड़ी बनेगा CSK का अगला कप्तान !
IPL 2024 में भी CSK की कप्तानी करेंगे धोनी
IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं ट्रॉफी जिताने के बाद एमएस धोनी ने ये ऐलान कर दिया था कि वह अपकमिंग IPL 2024 में भी खेलना चाहते हैं. इसकी तैयारी तो माही ने आईपीएल 2023 के खत्म होते ही शुरू कर दी थी. जी हां, एमएस ने खिताबी जीत के बाद मुंबई जाकर अपने घुटने की सर्जरी कराई. हाल ही में पत्नी साक्षी धोनी ने बताया था की माही ठीक हैं और अभी रिहैब कर रहे हैं.
Source : Sports Desk