IPL 2023: Hotstar पर फैंस नहीं देख पाएंगे मैच, अब ऐप का लेना होगा सब्सक्रिप्शन

आईपीएल 2023 के लिए वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपये बोली लगाकर डिजिटल राइट्स हांसिल करने में सफलता हांसिल की. वहीं स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी राइट्स हांसिल की.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL Trophy

IPL Trophy ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2023 से 2027 (IPL 2023 To 2027) तक के चली मीडिया राइट्स ऑक्शन (Media Rights Auction) में स्टार इंडिया (Star India) ने टीवी (TV) और वायाकॉम 18 (Viacom18) ने डिजिटल (Digital) मीडिया राइट्स खरीदकर बाजी मारी. गौर करने वाली बात यह है कि इस बार टीवी राइट्स से ज्यादा कीमत में डिजिटल राइट्स बिके हैं. आईपीएल 2022 के लिए वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपये बोली लगाकर डिजिटल राइट्स हांसिल करने में सफलता हांसिल की. वहीं स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी राइट्स हांसिल की.

Advertisment

आईपीएल (IPL) फैंस मुकाबलों का आनंद अब तक स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर देखते थे. जो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स समूह के चैनल अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित करता था. जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार से मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्टटीवी पर आईपीएल (IPL) मैच देखते थे. आईपीएल 2023 (IPL 2023) आप वायकॉम 18 समूह के एप पर देखेंगे. 

आईपीएल 2023 को आप पहले की ही तरह भारत में स्टार स्पोर्ट्स (star sports) पर देखेंगे. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी पर करेगा. जबकि डिजिटल का प्रसारण वायकॉम 18 (Viacom18) ग्रुप के पास है. 

यह भी पढ़ें: IPL में फ्लॉफ हुआ यह खिलाड़ी अब मचा रहा गदर, कर दिया कमाल

आपको बता दें कि आईपीएल 2023-2027 (IPL 2023-2027) तक के सभी मैच इसी ग्रुप के ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख पाएंगे. वायकॉम 18 (Viacom18) के पास मौजूदा समय में वूट ऐप है. इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि वायकॉम 18 (Viacom18)  ग्रुप कोई नया एप लॉन्च करेगा, जिसमें आईपीएल मैचों का प्रसारण किया जाएगा.

ipl indian premier league viacom18 IPL Media Rights star sports ipl ipl 2023-202727 MEDIA RIGHTS
      
Advertisment