logo-image

बाबर और रिजवान को स्ट्राइक रेट सुधारने की जरुरत: इंजमाम

बाबर और रिजवान को स्ट्राइक रेट सुधारने की जरुरत: इंजमाम

Updated on: 19 Oct 2021, 06:15 PM

लाहौर:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन अगर टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है, तो इन्हें अपनी स्ट्राइक रेट सुधारने की जरुरत है।

बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्मअप मैच में 41 गेंदों में 50 रन बनाए जबकि रिजवान ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए।

इंजमाम ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, बाबर और रिजवान पिछले कुछ वर्षों से शनदार बल्लेबाजी कर रहे हैं पर मुझे लगता है कि उन्हें अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरुरत है।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान की टीम बाबर और रिजवान पर ज्यादा निर्भर करती है अगर वे अच्छे सट्राइक रेट से रन नहीं बनाते हैं तो टीम मुश्किल में पड़ जाएगी। उन्हें पॉवरप्ले का फायदा उठाना चाहिए और तेजी से रन बनाने चाहिए।

अब पाकिस्तान को दूसरा और अंतिम वार्मअप मैच 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबु धाबी में खेलना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.