उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर तहसील क्षेत्र के पुरबालियान गांव की अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान का चयन कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम में हुआ है। वह 68 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में सोमवार को कॉमनवेल्थ खेल में चयन के लिए कुश्ती खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। दिव्या ने हरियाणा की पहलवान सोनिका हुड्डा, नैना, राधिका व निशा दाहिया को हराकर भारतीय टीम में जगह पक्की की है। दिव्या ने स्वर्ण, सिल्वर और कांस्य मिलाकर अब तक 78 पदक जीते हैं।
पहलवान दिव्या काकरान के पिता सूरजवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 28 जुलाई से आठ अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में दिव्या देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनका लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS