/newsnation/media/media_files/2025/12/19/ind-vs-sa-5th-t20-match-2025-12-19-22-28-24.jpg)
IND vs SA 5th T20 Match
IND vs SA 5th T20 Match: टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए 231 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी.
साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने लगाए अर्धशतक
टीम इंडिया के दिए 232 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साफथ अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके ओपनिंग पार्टनर रीजा हेंड्रिक्स कुछ खास नहीं कर पाए और 12 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 35 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेलकर डी कॉक आउट हुए. फिर डेवाल्ड ब्रेविस 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
साउथ अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी
इसके बाद कप्तान एडम मार्कराम भी 6 रन बनाकर चलते बने. वहीं डोनोवन फरेरा खाता भी नहीं खोल पाए. जॉर्ज लिंडे 8 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. फिर डेविड मिलर भी 14 गेंद पर 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए. मार्को यानसेन भी 5 गेंद पर 14 रन बनाकर चलते बने. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी.
वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट झटके
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट चटकाए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली.
Beaten all ends up! @chakaravarthy29 castles George Linde to bag his 4th wicket of the night. 👏#INDvSA 5th T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/adG06ykx8opic.twitter.com/GkgQWnuznF
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 19, 2025
ऐसी रही टीम इंडिया की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 231 रन बनाए थे. तिलक वर्मा ने 42 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. हार्दिक पांड्या 25 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्का शामिल रहा. संजू सैमसन 37 रन और अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 10 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन वॉश 2 विकेट लिए. जबकि जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन को 1-1 सफलता मिली.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us