IND vs ENG: शुभमन गिल की मुसीबतें बढ़ीं, चौथे टेस्ट से पहले एक साथ 4 खिलाड़ी हुए चोटिल

IND vs ENG: टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम के चार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं.

IND vs ENG: टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम के चार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Injury concerns for india as four major players suffer blow ahead of 4th test

IND vs ENG: शुभमन गिल की मुसीबतें बढ़ीं, चौथे टेस्ट से पहले एक साथ 4 खिलाड़ी हुए चोटिल Photograph: (X)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला गंवाने के करीब भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेलने उतरेगी. हालांकि आगामी मुकाबले से पहले टीम के कुछ खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं. लिस्ट में अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल हैं. इनमें से एक बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. 

Advertisment

टीम इंडिया को लगा करारा झटका

टीम इंडिया को करारा झटका लगा है. इंग्लैंड सीरीज के बीच उनके कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की अंगुली में चोट लगी थी. जिससे वह अभी भी पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले मुकाबले में वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. टीम मैनेजमेंट उन्हें बल्लेबाज के तौर पर शामिल करेगी. विकेटकीपर की भूमिका में ध्रुव जुरेल होंगे.

लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह गुरुवार को नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए अपना हाथ चोटिल कर बैठे. उनके बॉलिंग हैंड पर कट लगा. रिपोर्ट्स की मानें तो वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. टीम के एक अन्य पेसर आकाश दीप को कमर में चोट लगी है. एजबेस्टन टेस्ट के हीरो मैनचेस्टर में होने वाले अगले मैच से बाहर बैठ सकते हैं. फिलहाल बीसीसीआई की ओर से इन चारों को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: India Playing 11: पंत और जुरेल एक साथ खेले, तो कौन जाएगा बाहर? चौथे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

कवर के तौर पर ये खिलाड़ी हुए शामिल

हरियाणा के 24 वर्षीय पेसर अंशुल कम्बोज को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की इंजरी के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कवर के तौर पर इंग्लैंड वापस बुलाया. इससे पहले राइट आर्म पेसर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से दो अनाधिकारिक टेस्ट खेले थे. जहां उन्होंने 5 विकेट चटकाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

जसप्रीत बुमराह का खेलना लगभग तय

ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का खेलना अब लगभग तय माना जा रहा है. गौरतलब है कि इंडियन टीम अपने कुछ खिलाड़ियों की इंजरी से गुजर रही है. साथ ही सीरीज दांव पर लगी है. ऐसे में बुमराह का खेलना विकल्प नहीं बल्कि मजबूर बन गई है.

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए कितने फिट हैं ऋषभ पंत? सामने आए Video से लगाया जा सकता है अंदाजा

Arshdeep Singh ind-vs-eng Shubman Gill IND vs ENG Test IND vs ENG 4th test Akash Deep india england series Nitish Kumar Reddy Anshul Kamboj
      
Advertisment