/newsnation/media/media_files/2025/12/23/indw-vs-slw-mid-inning-update-2025-12-23-20-15-53.jpg)
INDW vs SLW mid inning update
INDW vs SLW: भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम ने 20 ओवर में 128/9 रन बनाए हैं. अब देखने वाली बात है कि भारतीय टीम इस लक्ष्य को क्या हासिल कर पाती है? और अगर करती है, तो कितने ओवरों में इसे हासिल करेगी.
श्रीलंका ने बनाए 128/9 रन
भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई. जहां, भारत ने पहली सफलता विश्मी गुनारत्ने के रूप में मिली, जिन्हें क्रांति गौड़ ने पहले ही ओवर में चलता कर दिया था. फिर कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हसिनी परेरा के बीच पार्टनरशिप बनी, जिसे स्नेह राणा ने तोड़ा और लंकाई कप्तान को 31 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. हसिनी को श्री चरनी ने 22 रन के स्कोर पर चलता कर दिया.
हर्षिता समरविकर्मा 33 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं. कविशा दिलहारी 14, निलाक्षी डी सिल्वा 2, शाशिनी गिमहानी जीरो पर आउट हुईं. कौशानी लुथनयंगा 11 और काव्या कविंत्री 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इस तरह लंकाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बोर्ड पर लगाए.
That maiden wicket feeling 🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/Umn9ZGAexw#TeamIndia | #INDvSL | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/13Msn2mtml
𝐈.𝐂.𝐘.𝐌.𝐈
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2025
Moment to remember for Vaishnavi Sharma ✨
🎥 Relive her first 2⃣ wickets in #TeamIndia colours 👏
Updates ▶️ https://t.co/Umn9ZGAexw#INDvSL | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/821EceO5vu
भारत ने की कमाल की गेंदबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की और श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया. भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और श्री चरनी ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी के मैच क्या टीवी और मोबाइल पर देख सकेंगे? जहां खेलने वाले हैं विराट और रोहित
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us