/newsnation/media/media_files/2025/12/21/indw-vs-slw-2025-12-21-13-30-03.jpg)
INDW vs SLW
INDW vs SLW: आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब एक्शन में उतरने को तैयार है. रविवार, 21 दिसंबर से भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन करके सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. तो आइए इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप इस मैच को लाइव कब और कहां देख सकेंगे.
कितने बजे शुरू होगा INDW vs SLW पहला टी-20?
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा. INDW vs SLW के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. ये टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.
𝗝𝗼𝘂𝗿𝗻𝗲𝘆 𝗼𝗳 𝗮 𝗖𝗮𝗹𝗹-𝗨𝗽 🇮🇳
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2025
Vaishnavi Sharma narrates the moments leading to her dreams coming true ❤️
Including the jersey reveal to her parents 🤗
WATCH 🎥🔽 - By @mihirlee_58#TeamIndia | #INDvSL | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/soMSewkA76
कहां देख सकेंगे LIVE?
भारतीय महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम के पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जबकि मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप मुफ्त में जियो हॉटस्टार ऐप पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी
श्रीलंका महिला टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (डब्ल्यू), रश्मिका सेवंदी, इमेशा दुलानी, काव्या कविंदी, निमेश मदुशानी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, मालशा शेहानी, शशिनी गिम्हानी
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका रेड्डी, एन श्री चरणी, क्रांती गौड़/अरुंधति रेड्डी
ये भी पढ़ें:'हमारे सारे सपने टूट गए', एडिलेड टेस्ट हारने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने क्यों दिया ऐसा बयान?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us