/newsnation/media/media_files/2025/12/23/indw-vs-slw-live-streaming-deatails-when-where-how-to-watch-india-vs-sri-lanka-second-t20i-match-in-free-2025-12-23-13-06-11.jpg)
INDW vs SLW live streaming deatails when where how to watch india vs sri lanka second t20i match in free
INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज सीरीज में बढ़त को और बढ़ाना चाहेगी. वहीं, लंकाई टीम जीत दर्ज करके सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगी. ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना तो तय है. आइए इस आर्टिकल में आपको मैच से जुड़ी डीटेल्स के बारे में बताते हैं कि आप ये मैच कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं. खासतौर पर ये बताएंगे की आप इस मुकाबले को फ्री में कहां देख सकते हैं?
कहां देख सकेंगे दूसरा टी-20?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच 23 दिसंबर यानि आज खेला जाएगा. ये मैच भी विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. INDW vs SLW के बीच दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी.
1st T20I: Mission Completed 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 23, 2025
2nd T20I: Loading…
Will Team India dominate again in the 2nd T20I? ✍️ #INDvSL 👉 2nd T20I | 23rd DEC, TUE, 6.30 PM pic.twitter.com/yUQcVVVYk9
कहां FREE में देख सकेंगे मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल और लैपटॉप पर देख सकते हैं. इसके लिए क्रिकेट फैंस को अपने फोन में जियो हॉट स्टार ऐप डाउनलोड करना होगा.
भारत ने 8 विकेट से जीता था पहला टी-20
श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बोर्ड पर लगाए थे. 122 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15वें ओवर में ही इसे हासिल कर लिया और 8 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: BCCI का बड़ा ऐलान, घरेलू महिला क्रिकेटरों की सैलरी में बड़ा उछाल, 2.5 गुना हुआ इजाफा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us