/newsnation/media/media_files/2025/11/02/indw-vs-saw-final-team-india-set-target-2025-11-02-20-22-33.jpg)
INDW vs SAW Final team india set target
INDW vs SAW Final: महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 299 रन का स्कोर बनाया है. फाइनल के मंच पर बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया है, अब भारतीय गेंदबाजों के कंधों पर सारी जिम्मेदारी है.
शेफाली और मंधाना की रिकॉर्ड पार्टरनशिप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप बनाई. जहां, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने जिम्मेदारी उठाई और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. ये पार्टनरशिप और बड़ी होती, लेकिन उससे पहले अफ्रीकी टीम ने वापसी की और मंधाना को 45(58) रन पर चलता कर दिया.
अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाया भारत
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े थे, लेकिन इसके बाद कोई भी जोड़ी बड़ी पार्टनरशिप नहीं बना सकी, जिसका असर स्कोरबोर्ड पर भी देखने को मिला. मंधाना के बाद भारत को दूसरा झटका जेमिमा रोड्रिग्स 24(37) रन पर आउट हुईं. वहीं, शेफाली वर्मा 87(78) रन के स्कोर पर आउट हुईं.
कप्तान हरमनप्रीत कौर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 20(29) रन पर आउट हो गईं. अमनजोत कौर 12(14) रन पर आउट हुईं. वहीं, रिचा घोष 34(24) रन पर आउट हुईं. आखिर में दीप्ति शर्मा 58 (58) रन बनाकर आखिरी गेंद पर दूसरे रन के लिए भागते हुए रन आउट हो गईं. इस तरह भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं.
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
A flourish from Deepti Sharma and Richa Ghosh propels #TeamIndia to 2⃣9⃣8⃣/7 after 50 overs 🤜🤛
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶ https://t.co/TIbbeE4ViO#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Finalpic.twitter.com/eFNztfR0xQ
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW FINAL: ड्रॉप हुईं, डोमेस्टिक खेला, नहीं टूटा हौंसला, शेफाली वर्मा के कमबैक की कुछ ऐसी है कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us