/newsnation/media/media_files/2025/11/02/indw-vs-saw-final-smriti-mandhana-score-45-runs-in-final-against-south-africa-2025-11-02-18-20-05.jpg)
INDW vs SAW Final Smriti mandhana score 45 runs in final against south africa
INDW vs SAW Final: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. मगर, भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा, जो अर्धशतक से चूककर पवेलियन लौट गईं.
मंधाना और शेफाली ने दिलाई मजबूत शुरुआत
महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है. जहां, पावर प्ले में दोनों ने मिलकर 64 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. ये पार्टनरशिप और आगे बढ़ती कि उससे पहले सिनालो जाफ्रा ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आउट कर दिया. मंधाना 58 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें उन्होंने 8 चौके भी लगाए.
महिला विश्व कप फाइनल में शतकीय साझेदारी करने वाली यह महज दूसरी जोड़ी है, इससे पहले रशेल हेन्स और एलिसा हीली ने 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 160 रन जोड़े थे.
Milestone unlocked! 🔓#TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana now has the most runs by an Indian player in a single edition of the ICC Women's ODI World Cup 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/TIbbeE4ViO#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Final | @mandhana_smritipic.twitter.com/spAmzZvIR3
अर्धशतक से चूकीं स्मृति मंधाना
स्मति मंधाना के विकेट की बात करें, तो क्लो ट्रायोन की गेंद पर स्मृति मंधाना सिनालो जाफ्ता के हाथों कैच आउट हुईं. क्लो ट्रायोन ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर थी, स्मृति ने बैकफुट पर आकर कट किया और गेंद बाहर की ओर गई, गेंद का बाहरी किनारा लगा, जिसे सिनालो जाफ्ता ने अच्छी तरह से पकड़ लिया. स्मृति ने जो शॉट खेला, उसके लिए लेंथ थोड़ी अधिक थी.
ये भी पढ़ें: Shafali Verma Fifty: शेफाली वर्मा ने फाइनल में मचाया धमाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ दी तूफानी फिफ्टी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us