/newsnation/media/media_files/2025/10/12/indw-vs-ausw-live-update-2025-10-12-18-15-56.jpg)
INDW vs AUSW Live update Photograph: (social media)
INDW vs AUSW : आईसीसी वनडे वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली है. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया है और अब भारत की जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधों पर है.
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दिलाई थी तूफानी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मजबूत शुरुआत मिली. पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच 155 रनों की पार्टनरशिप हुई. वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप में ये पहली बार हुआ, जब भारत ने टूर्नामेंट में पहले विकेट के लिए 150+ रनों की पार्टनरशिप की.
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠! #TeamIndia post a formidable 330 on the board! 💪
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 12, 2025
8️⃣0️⃣ for vice-captain Smriti Mandhana
7️⃣5️⃣ for Pratika Rawal
Crucial 3️⃣0️⃣s from Harleen Deol, Richa Ghosh & Jemimah Rodrigues
Over to our bowlers now. 👍
Scorecard ▶ https://t.co/VP5FlL2S6Y… pic.twitter.com/KOpyOAfjjT
बिखरती गई टीम इंडिया
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन, मंधाना 80 और प्रतिका 75 रन बनाकर आउट हुईं. मगर, इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. कई खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं.
हरलीन देओल 38, कप्तान हरमनप्रीत कौर 22, जेमिमा रोंड्रिक्स 33, रिचा घोष 32, अमनजोत कौर 16, दीप्ति शर्मा 1, क्रांति गॉड 1 और श्री छारनी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. इस तरह भारतीय महिला टीम अच्छी शुरुआत को भुना नहीं सकी. हालांकि, पूरी टीम 330 रन बनाकर 48.5 ओवर में ऑलआउट हो गई. आपको बता दें, ये वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.
Annabel Sutherland ने लिए 5 विकेट
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Annabel Sutherland ने 5 विकेट चटकाए. भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन कंगारू टीम ने अच्छी वापसी की और मेजबान टीम के बल्लेबाजों को फिर टिकने नहीं दिया. Annabel Sutherland के 5 विकेट के अलावा, सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट झटके. Megan Schutt और एश्ले गार्डनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें:ये हैं वुमेन्स ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं मंधाना