Advertisment

INDvsWI: पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन और शाहरुख खान को मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज रविवार से शुरू हो रही है. इस मैच के लिए बीसीसीआई ने ट्वीट करके कुछ जानकारियों दी हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
ipl 2022

IPL 2022( Photo Credit : tweeter )

Advertisment

INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन और शाहरुख खान को मौका दिया जाएगा. बीसीसीआई ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज रविवार से शुरू हो रही है. इससे पहले शनिवार को रोहित शर्मा ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम उसी रणनीति से खेलेगी, जैसे विराट कोहली की कप्तानी में खेलती रही है. इसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि ईशान किशन और शाहरुख खान को पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: ये काम नहीं किया तो मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगा पाएंगी टीमें 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीनों वनडे मैच अहमदाबाद में होंगे. पहले तीन वनडे मैच अलग-अलग वेन्यू पर होने थे लेकिन बाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेन्यू में बदलाव किया गया. अब तीनों ही वनडे मैच अहमदाबाद में होंगे. तीनों वनडे मैचों की समय भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे रहेगा. वहीं, कोलकाता में तीनों टी-20 मैच होंगे. टी-20 मैच भी अलग-अलग वेन्यू पर होने थे लेकिन कोरोना के कारण इन तीनों मैचों को भी कोलकाता में फिक्स कर दिया गया. 

ishan-kishan shahrukh khan INDvsWI
Advertisment
Advertisment
Advertisment