Advertisment

INDvAUS : भारतीय टीम करेगी आस्‍ट्रेलिया का दौरा, लेकिन क्वारंटाइन पर बोले सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस साल टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम के लिए कम समय का क्वारंटाइन चाहते हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाकर दो हफ्ते तक अपने होटल के कमरों में बैठे रहें.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
sourav ganguly getty

सौरव गांगुली Sourav Ganguly( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस साल टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम के लिए कम समय का क्वारंटाइन (Team India Quarantine) चाहते हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाकर दो हफ्ते तक अपने होटल के कमरों में बैठे रहें. कोविड-19 महामारी (Covid 19) के कारण खेल के नियमों में बदलाव हुआ है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs West Indies) के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के साथ मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ है. खिलाड़ियों को दो हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना होता है और खाली स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले उनका कोरोना वायरस परीक्षण किया जाता है.

यह भी पढ़ें ः ENGvWI : इंग्लैंड के पास सिर्फ 170 रन की बढ़त और दो विकेट बाकी, जानिए मैच का हाल

पूर्व कप्‍तान और बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली को हालांकि उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम को कुछ छूट मिल सकती है. भारत को इस साल होने वाले इस दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है जिसमें दिन-रात्रि टेस्ट भी शामिल है. सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के शो ‘इंस्पिरेशन’ पर कहा कि हमने उस दौरे की पुष्टि कर दी है. दिसंबर में हम जा रहे हैं. हम सिर्फ इतनी उम्मीद कर रहे हैं कि क्वारंटाइन के दिनों में कुछ कमी की जाएगी. 

यह भी पढ़ें ः सौरव गांगुली के साथ हुआ था विश्‍वासघात, 15 साल बाद बड़ा खुलासा

सौरव गांगुली ने कहा कि क्योंकि हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएं और दो हफ्ते तक होटल के कमरों में बैठे रहें. यह बेहद अवसादपूर्ण और निराशाजनक होता है. सौरव गांगुली ने कहा, और जैसा कि मैंने कहा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में हैं, मेलबर्न को छोड़कर. इसलिए उस नजरिये से हम वहां जा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि क्वारंटाइन के दिन कम होंगे और हम क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें ः पूर्व भारतीय क्रिकेटर की पत्‍नी कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार क्वारंटाइन, जानिए डिटेल

आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के अब तक 9000 से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं जिसमें से 7500 से अधिक इस बीमारी से उबर चुके हैं. अब तक इस घातक बीमारी से 107 लोगों की मौत हुई है. सौरव गांगुली ने कहा कि आस्ट्रेलिया सीरीज कप्तान विराट कोहली के लिए करियर को नई राह देने वाली होगी. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं दिसंबर तक अध्यक्ष पद पर रहूंगा या नहीं. लेकिन कप्तान का यह कार्यकाल मापदंड होगा. यह सीरीज मील के पत्थर की तरह होगी. गांगुली ने कहा, मैं कोहली के संपर्क में हूं, उसे कह रहा हूं कि तुम्हें फिट रहना होगा. तुमने छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला है. 

यह भी पढ़ें ः Amitabh Abhishek Bachchan Corona Positive : पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने लिखी ये बात, आप भी देखिए

उन्होंने कहा, आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दौरे के लिए तैयार और फिट रहें. फिर वह चाहे मोहम्मद शमी हो या जसप्रीत बुमराह या इशांत शर्मा या फिर हार्दिक पंड्या जब वे आस्ट्रेलिया पहुंचे तो अपनी शीर्ष मैच फिटनेस पर होने चाहिए. पूर्व भारतीय कप्तान ने इस महामारी के बीच बोर्ड के संचालन में आ रही परेशानियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, यह अवास्तविक है. चार महीने से हम मुंबई में अपने कार्यालय नहीं गए. बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में यह मेरा सातवां या आठवां महीना है जिसमें से चार महीने कोरोना वायस की भेंट चढ़ गए. 

यह भी पढ़ें ः भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज भी कोरोना पॉजिटिव, अस्‍पताल में भर्ती

सौरव गांगुली के और सचिव जय शाह के कार्यकाल में विस्तार के लिए बीसीसीआई की उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका पर सौरव गांगुली ने कहा, मुझे नहीं पता कि हमें विस्तार मिलेगा या नहीं. अगर नहीं मिलता, हम पद पर नहीं रहेंगे, मैं कुछ और करूंगा. पदाधिकारियों के कार्यकाल को सीमित करने वाले लोढा समिति के प्रशासनिक सुधारों के अनुसार गांगुली और शाह का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है.

Source : Bhasha

indvaus india vs australia Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly Team India bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment