/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/12/harman-1-1636704243-1642258995-21.jpg)
Indian Women's Cricket Team ( Photo Credit : File Photo )
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है. यास्तिका भाटिया के अलावा तानिया भाटिया को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. वहीं ऑलराउंडर स्नेह राणा की टीम में वापसी हुई है, जो चोट के कारण श्रीलंका सीरीज में नहीं खेल पाई थीं. ग्रुप-ए में भारत, बारबाडोस, ऑस्ट्रेलिया, और पाकिस्तान को रखा गया है. वहीं श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को ग्रुप-बी में रखा गया है. भारतीय टीम अपनी अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. सभी मैच 20-20 ओवर्स के फॉर्मेट में खेले जाएंगे. दोनों ग्रुप से टॉप-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
तानिया भाटिया की टीम में वापसी
खिलाड़ियों की बात करें तो तानिया भाटिया का टीम में चयन चौंकाने वाला रहा है. उन्होंने अपने 22 पारियों में 9.72 की औसत से महज 166 रन बनाए हैं. बंगाल की ऋचा घोष, अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव और तेज गेंदबाज सिमरन दिल बहादुर को स्टैंडबाय लिस्ट में रखा गया है.
भारतीय टीम स्क्वाड
हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.
स्टैंडबाय: ऋचा घोष, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर.
यह भी पढ़ें: काउंटी चैंपियनशिप में मिडलसेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे उमेश यादव, कॉन्ट्रैक्ट हुआ साइन